ETV Bharat / state

RB टीबी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से खराब हो रही है महंगी दवाएं

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 11:09 AM IST

दवाएं बिना एसी के 34-35 डिग्री तापमान पर रखी हुई हैं और यही दवाएं मरीजों को बांटी भी जा रही है. चेस्ट क्लिनिक के फार्मासिस्ट प्रशासन को लगातार इस बाबत सचेत भी कर रहे हैं और दवाओं के संरक्षण के लिए एसी की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.

RBTB hospital
RB टीबी अस्पताल

नई दिल्ली: एक तरफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम पैसों की इस कदर कमी से जूझ रहा है कि पिछले तीन महीने से डॉक्टरों और नर्सों का वेतन नहीं दे पाया है. तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल में महंगी-महंगी दवाएं खराब हो रही हैं. खास बात तो ये है कि वही खराब दवाएं मरीजों में बांटी जा रही है.

खराब हो रही है महंगी दवाएं
एसी के अभाव में खराब हो रही हैं दवाएंउत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल के अंतर्गत चलने वाले किंग्सवे कैम्प चेस्ट क्लिनिक में जहां मरीजों को बांटने के लिए दवाएं रखी जाती हैं. वहां एसी नहीं है.

इसकी वजह से एमोक्सिलिन और सेफिक्सिम जैसी महंगी-महंगी एंटीबायोटिक दवाएं है. जिन्हें 25 डिग्री टेम्प्रेचर से कम पर रखना चाहिए. यहां ये दवाएं बिना एसी के 34-35 डिग्री तापमान पर रखी हुई हैं और यही दवाएं मरीजों को बांटी भी जा रही है.


प्रशासन से कई बार की गई एसी की मांग

जानकारी के मुताबिक चेस्ट क्लिनिक के फार्मासिस्ट प्रशासन को लगातार इस बाबत सचेत भी कर रहे हैं और दवाओं के संरक्षण के लिए एसी की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अस्पताल प्रशासन कब तक मरीजों की जिंदगियों से खेलता रहेगा और कब तक मरीजों को ज्यादा तापमान पर रखी दवाएं लेनी पड़ेगी. इस बाबत अस्पताल से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

नई दिल्ली: एक तरफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम पैसों की इस कदर कमी से जूझ रहा है कि पिछले तीन महीने से डॉक्टरों और नर्सों का वेतन नहीं दे पाया है. तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल में महंगी-महंगी दवाएं खराब हो रही हैं. खास बात तो ये है कि वही खराब दवाएं मरीजों में बांटी जा रही है.

खराब हो रही है महंगी दवाएं
एसी के अभाव में खराब हो रही हैं दवाएंउत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल के अंतर्गत चलने वाले किंग्सवे कैम्प चेस्ट क्लिनिक में जहां मरीजों को बांटने के लिए दवाएं रखी जाती हैं. वहां एसी नहीं है.

इसकी वजह से एमोक्सिलिन और सेफिक्सिम जैसी महंगी-महंगी एंटीबायोटिक दवाएं है. जिन्हें 25 डिग्री टेम्प्रेचर से कम पर रखना चाहिए. यहां ये दवाएं बिना एसी के 34-35 डिग्री तापमान पर रखी हुई हैं और यही दवाएं मरीजों को बांटी भी जा रही है.


प्रशासन से कई बार की गई एसी की मांग

जानकारी के मुताबिक चेस्ट क्लिनिक के फार्मासिस्ट प्रशासन को लगातार इस बाबत सचेत भी कर रहे हैं और दवाओं के संरक्षण के लिए एसी की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अस्पताल प्रशासन कब तक मरीजों की जिंदगियों से खेलता रहेगा और कब तक मरीजों को ज्यादा तापमान पर रखी दवाएं लेनी पड़ेगी. इस बाबत अस्पताल से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.