ETV Bharat / state

प्रीत विहार: गड्ढा भरने के नाम पर आंखों में झोंकी जा रही धूल, देखिए PWD का अनोखा कारनामा! - प्रीत विहार गड्ढा भरने का काम

सरकारी एजेंसिंयां ज्यादातर काम ऐसे करती है जिनकी गुणवत्ता पर अक्सर सवाल खड़े होते है. ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली के प्रीत विहार में नजर आया. जहां सड़क पर एक गड्ढे को पीडब्ल्यूडी टूटी हुई सड़क का कोलतार और कंक्रीट का सूखा हुआ टुकड़ा डाल कर भरने की कोशिश कर रहा है.

pwd filling pothole in preet vihar using broken road pieces
पीडब्ल्यूडी गड्ढा भरने के नाम पर कर रहा ये काम
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: अक्सर सरकारी कामों में गुणवत्ता पर सवाल उठते है. सरकारी काम की गुणवत्ता के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. आज उसी की एक झलक ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रही हैं कि कैसे दिन दहाड़े सरेराह काम के नाम पर सरकारी एजेंसियां आपकी आंखों में धूल झोंक रही है.

पीडब्ल्यूडी गड्ढा भरने के नाम पर कर रहा ये काम

टूटे हुए सड़क के टुकड़े से भरा गड्ढा

यह नजारा पूर्वी दिल्ली का पॉश इलाका माने जाने वाला प्रीत विहार है. यहां सड़क पर एक गड्ढा हो गया था, जिसे पीडब्ल्यूडी भरने का काम कर रही है. लेकिन ये काम कैसे और किस प्रकार के मेटेरियल से किया जा रहा है, इसे जरा गौर से देखिए. गड्ढे में किसी दूसरी जगह पर टूटी हुई सड़क का कोलतार और कंक्रीट का सूखा हुआ टुकड़ा डाल कर उसे भरने की कोशिश की जा रही है.


पीडब्ल्यूडी की नई खोज

पीडब्ल्यूडी के गड्ढा भरने के इस तरीके पर जब ईटीवी भारत ने सवाल किया तो विभाग के कर्मचारी ने लाजवाब जानकारी दी. कर्मचारी का कहना है कि यह गड्ढा जल बोर्ड का है, इसमें कोलतार और कंक्रीट का ताजा मिश्रण डालने पर यह नहीं टिकेगा. इसलिए इसमें सूखा मिश्रण डाला जा रहा है, जो इस पर से गुजरने वाले गाड़ियों के दबाव से खुद ब खुद टूट कर सेट हो जाएगा. ऐसे में ये गड्ढा कितने समय तक ठीक रह सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

नई दिल्ली: अक्सर सरकारी कामों में गुणवत्ता पर सवाल उठते है. सरकारी काम की गुणवत्ता के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. आज उसी की एक झलक ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रही हैं कि कैसे दिन दहाड़े सरेराह काम के नाम पर सरकारी एजेंसियां आपकी आंखों में धूल झोंक रही है.

पीडब्ल्यूडी गड्ढा भरने के नाम पर कर रहा ये काम

टूटे हुए सड़क के टुकड़े से भरा गड्ढा

यह नजारा पूर्वी दिल्ली का पॉश इलाका माने जाने वाला प्रीत विहार है. यहां सड़क पर एक गड्ढा हो गया था, जिसे पीडब्ल्यूडी भरने का काम कर रही है. लेकिन ये काम कैसे और किस प्रकार के मेटेरियल से किया जा रहा है, इसे जरा गौर से देखिए. गड्ढे में किसी दूसरी जगह पर टूटी हुई सड़क का कोलतार और कंक्रीट का सूखा हुआ टुकड़ा डाल कर उसे भरने की कोशिश की जा रही है.


पीडब्ल्यूडी की नई खोज

पीडब्ल्यूडी के गड्ढा भरने के इस तरीके पर जब ईटीवी भारत ने सवाल किया तो विभाग के कर्मचारी ने लाजवाब जानकारी दी. कर्मचारी का कहना है कि यह गड्ढा जल बोर्ड का है, इसमें कोलतार और कंक्रीट का ताजा मिश्रण डालने पर यह नहीं टिकेगा. इसलिए इसमें सूखा मिश्रण डाला जा रहा है, जो इस पर से गुजरने वाले गाड़ियों के दबाव से खुद ब खुद टूट कर सेट हो जाएगा. ऐसे में ये गड्ढा कितने समय तक ठीक रह सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.