नई दिल्ली: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ( rgssh) के नोडल ऑफिसर डॉ अजित जैन की मानें तो यहां जब से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अब तक करीब सवा सात सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. खास बात ये है कि पिछले 6 दिनों में अस्पताल ने अपने लक्ष्य से भी ज्यादा वैक्सीनेशन किया है.
अस्पताल को प्रतिदिन 100 वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया है, लेकिन 25,25 और 30 जनवरी को अस्पताल में 110 लोगों वैक्सीन लगाया गया.
कुल वैक्सीनेशन की संख्या
- 16 जनवरी-45
- 18 जनवरी-20
- 19 जनवरी-09
- 21 जनवरी-20
- 23 जनवरी-100
- 25 जनवरी-110
- 27 जनवरी-100
- 28 जनवरी-110
- 30 जनवरी-110
- 01 फरवरी-100
अपने स्वास्थ्यकर्मियों के मामले में पिछड़ा अस्पताल
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां वैक्सीनेशन के आंकड़े बढ़ रहे हैं लेकिन अपने स्वास्थ्यकर्मियों के लिहाज से अस्पताल काफी पीछे रहा है. शुरुआत से लेकर अब तक अस्पताल के 150 स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीका नहीं लगाया का सका है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली वालों के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा वित्तीय बजट: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
जनवरी के महीने में तो 25,27 और 28 तारीख को अस्पताल के एक भी स्वास्थ्यकर्मी ने टीका नहीं लगवाया था.
वैक्सीन लगवाने वाले अस्पतालकर्मी
- 16 जनवरी-45
- 18 जनवरी-20
- 19 जनवरी-09
- 21 जनवरी-20
- 23 जनवरी-14
- 25 जनवरी-nil
- 27 जनवरी-nil
- 28 जनवरी-nil
- 30 जनवरी-15
- 01 फरवरी-20