नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहताश नगर विधानसभा के कई इलाकों में पानी की कमी के कारण स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं इसकों को लेकर स्थानीय विधायक जितेंद्र महाजन ने बताया कि इलाकों से लगातार पानी ना आने की शिकायतें मिल रही थी.
बीती रात उन्होंने कई इलाकों में जा कर देखा तो लोग पानी के लिए परेशान दिखे. जल बोर्ड के टैंकर भी पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं, जनसंख्या के हिसाब से टैंकरों की संख्या बेहद कम है, कुछ ही लोग टैंकर से पानी भर पा रहे हैं. सरकार ने एक अप्रैल से पानी सप्लाई का नया प्लान भी लागू कर दिया है, जिसमें कई इलाकों से पानी की कटौती की गई है.
'पानी की सप्लाई न के बराबर है'
न्यू मॉर्डन शाहदरा, जगतपुरी, हरदेवपुरी, नत्थू कालोनी रामनगर, अशोक नगर, शिवाजी पार्क, रोहताश नगर सुभाष पार्क आदि इलाकों में पानी की सप्लाई न के बराबर है. इन सभी इलाकों में लाखों परिवार रहते हैं, जो आज पानी की किल्लत झेल रहे हैं.