ETV Bharat / state

अप्रैल से RGSSH में इलाज के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं पैसे - RGSSH में पेड सर्विस न्यूज

दिल्ली सरकार ने यूं तो अपने अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी सुविधाओं को मुफ्त में उपलब्ध कराया है, लेकिन ताहिरपुर इलाके के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अप्रैल महीने से अब पेड सर्विस आ सकती है. इससे मरीजों की जेब भी ढीली हो सकती है.

paid service will start from april month at RGSSH
RGSSH में शुरू हो सकती है पेड सर्विस
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में जनता के लिए सभी सुविधाओं को मुफ्त में उपलब्ध कर रखा है, लेकिन आने वाले एक अप्रैल से इसमें बदलाव हो सकता है. जिसके बाद पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

RGSSH में शुरू हो सकती है पेड सर्विस

शुरू होगी पेड सर्विस

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बीएल शेरवाल बताते हैं कि पूर्वी दिल्ली में आबादी काफी सघन है और यहां के लोगों की मांग है कि केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) या इएसआईसी की सुविधा लेने वाले लोग भी इलाज करा सकें. इसलिए उनकी कोशिश है कि अप्रैल महीने से कुछ विभागों में पेड सर्विस शुरू की जाए. इसके तहत मरीज को अस्पताल से बाहर के भी किसी डॉक्टर को बुलाने का ऑप्शन मिल सकता है. इसके लिए जल्द ही गवर्निंग काउंसिल में प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने पहली बार पूरा किया वैक्सीनेशन का टारगेट

दिल्ली के मरीजों को नहीं पड़ेगा फर्क

डॉ. शेरवाल का कहना है कि यह पेड सर्विस कितने डिपार्टमेंट में और किस स्तर पर मिलेगी इसका फैसला गवर्निंग काउंसिल के मीटिंग में लिया जाएगा, लेकिन सर्विस के पेड होने का दिल्ली के मरीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि आयुष्मान योजना के तहत यह पैसा सरकार देगी. उम्मीद की जा रही है कि इससे उत्तर प्रदेश से आने वाले मरीजों की संख्या कम होगी और दिल्ली के मरीजों को ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं सर्विस पेड होने की वजह से अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में जनता के लिए सभी सुविधाओं को मुफ्त में उपलब्ध कर रखा है, लेकिन आने वाले एक अप्रैल से इसमें बदलाव हो सकता है. जिसके बाद पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

RGSSH में शुरू हो सकती है पेड सर्विस

शुरू होगी पेड सर्विस

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बीएल शेरवाल बताते हैं कि पूर्वी दिल्ली में आबादी काफी सघन है और यहां के लोगों की मांग है कि केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) या इएसआईसी की सुविधा लेने वाले लोग भी इलाज करा सकें. इसलिए उनकी कोशिश है कि अप्रैल महीने से कुछ विभागों में पेड सर्विस शुरू की जाए. इसके तहत मरीज को अस्पताल से बाहर के भी किसी डॉक्टर को बुलाने का ऑप्शन मिल सकता है. इसके लिए जल्द ही गवर्निंग काउंसिल में प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने पहली बार पूरा किया वैक्सीनेशन का टारगेट

दिल्ली के मरीजों को नहीं पड़ेगा फर्क

डॉ. शेरवाल का कहना है कि यह पेड सर्विस कितने डिपार्टमेंट में और किस स्तर पर मिलेगी इसका फैसला गवर्निंग काउंसिल के मीटिंग में लिया जाएगा, लेकिन सर्विस के पेड होने का दिल्ली के मरीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि आयुष्मान योजना के तहत यह पैसा सरकार देगी. उम्मीद की जा रही है कि इससे उत्तर प्रदेश से आने वाले मरीजों की संख्या कम होगी और दिल्ली के मरीजों को ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं सर्विस पेड होने की वजह से अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.