नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री निथ्या मेनन मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान निथ्या ने फिल्म के तमाम कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.
निथ्या मेनन ने अपने अनुभव साझा करने के दौरान कहा कि उन्हें सच में पहले ये लगा था कि बॉलीवुड में काम करना उनके लिए कठिन होगा लेकिन इस फिल्म से उनका ये भ्रम टूट गया और बॉलीवुड में काम करना उनके लिए बेहद ही शानदार रहा.
बॉलीवुड में काम करने को लेकर डरी हुई थी निथ्या
बता दें फिल्म मिशन मंगल एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, शर्मन जोशी, दिलीप ताहिल, संजय कपूर समेत कई कलाकार फिल्म में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में उन सभी बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम करने को लेकर निथ्या थोड़ी नर्वस थी और उन्हें लगा था कि वह बॉलीवुड में नई हैं तो उनसे कई गलतियां हो सकती हैं ऐसे में वो थोड़ी डरी भी हुई थी.
तापसी ने दिया भरोसा
हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब निथ्या ने ये सब कहा तो तापसी पन्नू ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि तुम्हें डरने की जरूरत नहीं थी क्योंकि बॉलीवुड हो या कोई सी भी इंडस्ट्री कलाकारों को कभी भी डरने की या नर्वस होने की आवश्यकता नहीं होती.
निथ्या मेनन ने जीते हैं 2 फिल्म फेयर अवार्ड
बता दें कि निथ्या मेनन ने इससे पहले कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है और फिल्म 'रानी रोजू' के लिए 2 फिल्म फेयर पुरस्कार भी जीते हैं. इसके अलावा इश्क, ओ कधल कनमणि समेत कई फिल्मों में काम किया है जो सुपरहिट रही हैं.