ETV Bharat / state

झिलमिलः पार्क में लगवाए गए म्यूजिक सिस्टम, सुबह-शाम बजते हैं भजन - पंकज लूथरा

पूर्वी दिल्ली नके झिलमिल वार्ड स्थित ज्वाला नगर में नगर निगम का एक इंद्रा पार्क है, जो पॉश इलाकों के पार्कों को भी टक्कर दे रहा है. इस पार्क की सबसे खास बात है यह है कि इसमें जिम के साथ म्यूजिक सिस्टम भी लगाए गए हैं.

music system in indra park jhilmil delhi
इंद्रा पार्क झिलमिल
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 6:55 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में आपने पार्क तो बहुत देखें होंगे लेकिन क्या आपने म्यूजिक वाला पार्क देखा है? नहीं तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम के झिलमिल वार्ड में चले आइए, जहां सुबह-शाम आपको पार्क में घूमते टहलते हुए भजन भी सुनने को मिलेगा. पार्क में पार्षद फंड से करीब 4.5 लाख की कीमत का म्यूजिक सिस्टम और 11 साउंड बॉक्स लगाए गए हैं.

इंद्रा पार्क में लगवाए गए म्यूजिक सिस्टम

पार्क में सुबह शाम 5 से 8 बजे तक इसमें भजन, मंत्र और सुंदर वाणी बजाई जाती है. इससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे नकारात्मक भाव कम होने लगते हैं और वाकिंग भी ज्यादा होती है. वार्ड के पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा बताते हैं कि साल भर पहले तक इस पार्क की हालत काफी खस्ता थी, स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने इसमें काफी काम करवाया.

महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम

पंकज लूथरा ने बताया कि म्यूजिक सिस्टम के साथ पार्क की चारदीवारी पर कंटीले तार भी लगवाए गए हैं. जिसकी वजह से आज ये नगर निगम के सबसे सुंदर पार्कों में से एक है. पार्क में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम है. उनका कहना है कि उन्होंने इसके अलावा अपने पैसे से पार्क में घास भी लगवाई है.

नई दिल्लीः दिल्ली में आपने पार्क तो बहुत देखें होंगे लेकिन क्या आपने म्यूजिक वाला पार्क देखा है? नहीं तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम के झिलमिल वार्ड में चले आइए, जहां सुबह-शाम आपको पार्क में घूमते टहलते हुए भजन भी सुनने को मिलेगा. पार्क में पार्षद फंड से करीब 4.5 लाख की कीमत का म्यूजिक सिस्टम और 11 साउंड बॉक्स लगाए गए हैं.

इंद्रा पार्क में लगवाए गए म्यूजिक सिस्टम

पार्क में सुबह शाम 5 से 8 बजे तक इसमें भजन, मंत्र और सुंदर वाणी बजाई जाती है. इससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे नकारात्मक भाव कम होने लगते हैं और वाकिंग भी ज्यादा होती है. वार्ड के पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा बताते हैं कि साल भर पहले तक इस पार्क की हालत काफी खस्ता थी, स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने इसमें काफी काम करवाया.

महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम

पंकज लूथरा ने बताया कि म्यूजिक सिस्टम के साथ पार्क की चारदीवारी पर कंटीले तार भी लगवाए गए हैं. जिसकी वजह से आज ये नगर निगम के सबसे सुंदर पार्कों में से एक है. पार्क में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम है. उनका कहना है कि उन्होंने इसके अलावा अपने पैसे से पार्क में घास भी लगवाई है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.