नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने निगम के कार्यों को और बेहतर करने के प्रयास के तहत कमर्चारियों को प्रोत्साहित करना शुरू किया है, ताकि कर्मचारियों के बीच अच्छा काम करने की प्रतिस्पर्धा आए और वह पूरी क्षमता के साथ काम कर सके. इसी उद्देश्य से निगम की तरफ से सभी जोन में प्रत्येक माह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 10-10 महिला और पुरुष कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है. इन कर्मचारियों को निगम की तरफ से गिफ्ट के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है.
दिल्ली नगर निगम निगम के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में आयोजित समारोह में उपायुक्त वंदना राव और सहायक उपायुक्त रुबल सिंह ने फरवरी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 महिला और 10 पुरुष कर्मचारियों को गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए मैजिक शो का भी आयोजन किया गया.
सहायक उपायुक्त रूबल सिंह ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं. निगम के कार्य बेहतर और समयबद्ध तरीके से इसके लिए कर्मचारियों में काम करने की प्रतिस्पर्धा आए, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली नगर निगम के प्रत्येक जोन स्तर पर मासिक स्तर पर कर्मचारियों के कामों का आकलन किया जा रहा है, जोन के सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले 10 महिला और 10 पुरुष कर्मचारियों को गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Hathras Case: हाथरस कांड में कोर्ट ने संदीप को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 3 आरोपी बरी
रूबल सिंह ने कहा है कि निगम के इस प्रयास का अच्छा परिणाम मिला रहा है. निगमकर्मियों में खुशी है और कर्मचारियों में भी काम करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. निगम के इस प्रयास से निगम कर्मचारी भी खुश है. उनका कहना है कि इससे उनका मनोबल बढ़ता है और बेहतर ढंग से काम करने की इच्छा बढ़ती है.
ये भी पढे़ंः Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, कोर्ट में पेश