नई दिल्ली: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आराम पार्क स्थित हीरा बेकरी के पास बीती रात गोलियां चलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि गोली चलाने वाला कौन है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली फिर हुई शर्मसार: कार में तीन दोस्तों ने भाई के सामने बहन से किया गैंगरेप, गिरफ्तार
फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल
फायरिंग का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स गोली चलाते नजर आ रहा है. सूत्रों ने बताया कि साउथ दिल्ली पुलिस का स्टाफ बदमाशों को पकड़ने के लिए आराम पार्क पहुंचा था, जहां आरोपी के परिजनों ने विरोध किया तो पुलिस टीम को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है कोई भी बोलने को तैयार नहीं है. संबंधित अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.