ETV Bharat / state

दिल्ली के भजनपुरा में मामूली बात को लेकर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, घायल छात्र की मौत - स्कूली छात्रों के बीच मारपीट

fighting between school students: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा के अंतर्गत एक स्कूली छात्र की झगड़े के दौरान मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 1:37 PM IST

दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के जन कल्याण स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की मामूली कहासूनी को लेकर के स्कूल के ही छात्रों ने पिटाई कर दी. झगड़े की बात दोनों बच्चों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन शनिवार को घायल छात्र की हालत बिगड़ गई. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया. जहां शनिवार रात इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि मारपीट की वजह से लड़के की जान गई है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने रविवार सुबह बताया की 54 वर्षीय जितेंदर परिवार के साथ भजनपुरा के गली नंबर 4 में रहते हैं और एक निजी नौकरी में कार्यरत है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी और 17 साल का बेटा है. उनका बेटा 12वीं कक्षा में जन कल्याण स्कूल भजनपुरा में पढ़ता था. 15 दिसंबर को, स्कूल से लौटते समय, उनके बेटे का स्कूल के छात्रों और कुछ अन्य लोगों के साथ भजनपुरा डी ब्लॉक के गली नंबर 20 में झगड़ा हो गया. इसमें छात्र के शरीर पर चोटे आई, लेकिन दोनों पक्षों के बड़ों के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया. घायल लड़के ने पास के एक क्लिनिक से प्राथमिक उपचार लिया और घर चला गया.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शनिवार सुबह लगभग 06:00 बजे, पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया. जीटीबी अस्पताल से मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पीड़ित के पिता की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया. डीसीपी का कहना है कि घटनाओं के क्रम और मौत के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : करोल बाग़ में ज्वेलर के बैग से उड़ाए 25 लाख की गोल्ड ज्वेलरी, रूई के सुगंध से बेसुध हुआ व्यापारी

दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के जन कल्याण स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की मामूली कहासूनी को लेकर के स्कूल के ही छात्रों ने पिटाई कर दी. झगड़े की बात दोनों बच्चों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन शनिवार को घायल छात्र की हालत बिगड़ गई. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया. जहां शनिवार रात इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि मारपीट की वजह से लड़के की जान गई है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने रविवार सुबह बताया की 54 वर्षीय जितेंदर परिवार के साथ भजनपुरा के गली नंबर 4 में रहते हैं और एक निजी नौकरी में कार्यरत है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी और 17 साल का बेटा है. उनका बेटा 12वीं कक्षा में जन कल्याण स्कूल भजनपुरा में पढ़ता था. 15 दिसंबर को, स्कूल से लौटते समय, उनके बेटे का स्कूल के छात्रों और कुछ अन्य लोगों के साथ भजनपुरा डी ब्लॉक के गली नंबर 20 में झगड़ा हो गया. इसमें छात्र के शरीर पर चोटे आई, लेकिन दोनों पक्षों के बड़ों के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया. घायल लड़के ने पास के एक क्लिनिक से प्राथमिक उपचार लिया और घर चला गया.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शनिवार सुबह लगभग 06:00 बजे, पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया. जीटीबी अस्पताल से मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पीड़ित के पिता की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया. डीसीपी का कहना है कि घटनाओं के क्रम और मौत के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : करोल बाग़ में ज्वेलर के बैग से उड़ाए 25 लाख की गोल्ड ज्वेलरी, रूई के सुगंध से बेसुध हुआ व्यापारी

Last Updated : Dec 24, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.