ETV Bharat / state

गौतम गंभीर की बच्चों को सलाह- सोशल मीडिया से रहें दूर, आउटडोर एक्टिविटी पर दें ध्यान - शाहदरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना

पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी पहुंचे और उन्होंने बच्चों को अच्छी सलाह दी. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को सम्मानित भी किया.

एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:00 PM IST

एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश में होने वाली G-20 समिट की थीम पर आधारित प्रस्तुति छात्रों ने पेश की. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के अलावा क्षेत्र के कई पार्षद शामिल हुए. इस मौके पर गौतम गंभीर ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया.

भाजपा सांसद ने स्कूल समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलकूद के साथ ही आउटडोर एक्टिविटी करने की सलाह दी. गौतम गंभीर ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए. देश की स्वतंत्रता में सभी स्वतंत्रता सेनानियों का समान रूप से योगदान है.

इस मौके पर प्रिंसिपल प्रियंका गुलाटी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम को G-20 समिट आधारित थीम पर रखा गया था, जिससे बच्चों को G-20 समिट के बारे में जागरूक किया जा सके. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपने बीच पाकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं था.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमः वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की जिलाधिकारी ने 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पहले नए वोटरों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में आए मतदाताओं को उनके वोट के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान वहां रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

जिला अधिकारी गीतिका शर्मा ने बताया कि देश के मतदाताओं को समर्पित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं खासकर नए-नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए मनाया जाता है. देश भर में आयोजित एनबीडी समारोह में नए मतदाताओं का अभिनंदन किया जाता है और उन्हें अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र एपीआईसी सौपा जाता है. एनवीडी को राष्ट्रीय राज्य जिला निर्वाचन क्षेत्र और मतदाता केंद्र स्तर पर मनाया जाता है जो इसे देश के सबसे बड़े समारोह में से एक बनाता है.

ये भी पढे़ंः BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में

1950 से मनाया जाता है यह दिवसः 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया.

ये भी पढ़ेंः Republic Day: 8 शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार

एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश में होने वाली G-20 समिट की थीम पर आधारित प्रस्तुति छात्रों ने पेश की. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के अलावा क्षेत्र के कई पार्षद शामिल हुए. इस मौके पर गौतम गंभीर ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया.

भाजपा सांसद ने स्कूल समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलकूद के साथ ही आउटडोर एक्टिविटी करने की सलाह दी. गौतम गंभीर ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए. देश की स्वतंत्रता में सभी स्वतंत्रता सेनानियों का समान रूप से योगदान है.

इस मौके पर प्रिंसिपल प्रियंका गुलाटी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम को G-20 समिट आधारित थीम पर रखा गया था, जिससे बच्चों को G-20 समिट के बारे में जागरूक किया जा सके. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपने बीच पाकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं था.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमः वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की जिलाधिकारी ने 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पहले नए वोटरों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में आए मतदाताओं को उनके वोट के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान वहां रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

जिला अधिकारी गीतिका शर्मा ने बताया कि देश के मतदाताओं को समर्पित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं खासकर नए-नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए मनाया जाता है. देश भर में आयोजित एनबीडी समारोह में नए मतदाताओं का अभिनंदन किया जाता है और उन्हें अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र एपीआईसी सौपा जाता है. एनवीडी को राष्ट्रीय राज्य जिला निर्वाचन क्षेत्र और मतदाता केंद्र स्तर पर मनाया जाता है जो इसे देश के सबसे बड़े समारोह में से एक बनाता है.

ये भी पढे़ंः BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में

1950 से मनाया जाता है यह दिवसः 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया.

ये भी पढ़ेंः Republic Day: 8 शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.