नई दिल्ली: नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच के फंड का फंडा कुछ ऐसा उलझ गया है कि पिछले 6 साल से मामला ठंडा ही नहीं पड़ रहा है. एक दूसरे की सत्ता पर काबिज होने के चक्कर में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने सीएम केजरीवाल पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निगम की सत्ता को हथियाने के लिए केजरीवाल कांग्रेस से भी गंदी राजनीति कर रहे हैं.
'जानबूझकर नगर निगम का पैसा रोके हुए हैं'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल का कहना है कि अगर नगर निगमों को सरकार की तरफ से उनके हिस्से का पैसा मिल जाए, तो वो वर्तमान से बहुत ही बेहतर काम करके दिखा सकते हैं. केजरीवाल सरकार को इसी बात का डर है कि अगर नगर निगम अच्छा काम करेगी, तो फिर उनका काम अच्छा नहीं लगेगा. इसीलिए वो जानबूझकर नगर निगम का पैसा रोक हुए हैं. ऐसा तो तब भी नहीं हुआ जब विधानसभा में कांग्रेस की सरकार थी.
'साफ दिखती है नियत में खोट'
केके अग्रवाल का कहना है कि सरकार की नीयत का पता इसी बात से चल जाता है कि एक तरफ जहां वो निगम पार्षदों के विकास फंड को रोक रहे हैं, तो वहीं विधायकों के फंड को बढ़ा रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी नगर निगम के जिन वार्डों पर भाजपा के पार्षद हैं. वहां आम आदमी पार्टी के विधायक विकास कार्य पर बिल्कुल ही पैसे खर्च नहीं कर रहे हैं.