नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन का कहना है कि लोगों को कोरोना वायरस से परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है.
वायरस को लेकर विशेष जागरूकता अभियान
शाहदरा साउथ जोन की बैठक में अधिकारियों से चर्चा के बाद जोन की चेयरमैन कंचन महेश्वरी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है.
होर्डिंग, पैम्फलेट के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
इस अभियान के तहत अलग-अलग इलाकों में 110 बड़े हार्डिंग लगाया जाएगा, साथ ही 1 लाख से भी ज्यादा हिंदी और उर्दू के पैम्फलेट बांट कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर भी होर्डिंग लगाया जाएगा.
घबराने की जरूरत नहीं
कंचन माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है स्तिथि नियंत्रण में है. जोन चेयरमैन ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचना चाहिए. होली का त्योहार भी घर में ही बनाए तो बेहतर है.