ETV Bharat / state

दिल्ली: 10वीं में इन छात्रों ने मारी बाजी, माता-पिता ने खिलाई मिठाई - Cbse 12th delhi topper

सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी, टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका सिंघल 10वीं की परीक्षा में 99% अंक लाने में कामयाब रही हैं. वहीं जीएसकेवी बुलबुली खाना स्कूल की 12वीं कक्षा की टॉपर शिफा खान ने बोर्ड परीक्षा मे 95.4 परसेंट अंक हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है.

Cbse board Exams 2020
सीबीएसई रिजल्ट
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. इस बार दिल्ली में कई बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी, टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका सिंघल 10वीं की परीक्षा में 99% अंक लाने में कामयाब रही हैं. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से लिटिल फ्लॉवर्स पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा श्रीजा ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में 99.8% अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है.

सीबीएसई रिजल्ट

10वीं में 99.8% अंक प्राप्त किए


उत्तर पूर्वी दिल्ली से लिटिल फ्लॉवर्स पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा श्रीजा ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में 99.8% अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा श्रीजा को शुभकामनाएं दी है. वहीं उनके माता-पिता ने मिठाई खिला बेटी का मुंह मीठा कराया हैं. श्रीजा की दादी कहती कि वो जमाना गया जब बेटियों को बोझ समझा जाता था. आज बेटियां समाज को नई राह दिखा रही हैं.

छात्रा श्रीजा बनी टॉपर
छात्रा श्रीजा कहती है कि हाई स्कूल में टॉप करने के बाद आज उनकी मेहनत सफल हो गई है और वो बेहद खुश हैं वही छात्रा श्रीजा कहती है कि वो एक डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करने में यकीन रखती है छोटी सी उमर में बेहद बड़ी सोच रखने वाली रखने वाली श्रीजा बेहद खुश हैं.

10वीं में हासिल किए 99% अंक

सीबीएसई 10वी क्लास का आज रिजल्ट घोषित किया गया. ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी, टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका सिंघल 99% अंक लाने में कामयाब रही. दिशिका इंग्लिश में 98, एसएसटी में 98, साइंस में 99, मैथ में 100 व फ्रेंच में 100 कुल 500 में से 495 अंक हांसिल किये. इस तरह इन्होंने 100 में 99% अंक प्राप्त किया है.

दिशिका सिंघल 99% अंक लाने में कामयाब रही

दिशिका ने पेरेंट्स और शिक्षिकों को इस सब के लिए क्रेडिट दिया. दिशिका सिंघल ने बताया कि वो हर रोज सिर्फ 4 से 5 घंटे ही घर पर पढ़ाई की लेकिन मन लगाकर की. वो आर्केटेक्चर में रुचि रखती है और भविष्य में वो एक आर्केटेक्चर बनाना उनका सपना है.

ऑनलाइन पढ़ाई कर हासिल किए 85.2 प्रतिशत नंबर

सीबीएससी की 10वीं कक्षा में पूर्वी दिल्ली के दयानंद मोडल स्कूल में पढने वाली भूमिका राठी ने 85.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. भूमिका अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पापा को देती हैं. जिन्होंने उन्हें बाईजूस(BYJU) लाकर दिया. इसके साथ ही उन्होंने दिन में 4 से पांच घंटे तक की पढ़ाई की. इससे उन्हें तैयारी करने के ज्यादा आसानी हुई, कोई पढ़ाई का कोई प्रेसर भी महसूस नहीं हुआ.

भूमिका राठी ने 85.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए

12वीं में 95.4 परसेंट हासिल किए

जीएसकेवी बुलबुली खाना स्कूल की 12वीं कक्षा की टॉपर शिफा खान ने बोर्ड परीक्षा में 95.4 परसेंट अंक हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. शिफा ने इंग्लिश के पेपर में 92, हिंदी में 96, हिस्ट्री में 95, पॉलिटिक्ल साइंस में 96 और वेब एपलीकेशन के पेपर मे 98 अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान हासिल किया.

शिफा खान

शिफा खान ने कहा कि वो भविष्य में यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस या आईपीएस बन कर देश की सेवा करना चाहती हैं. वो अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और टीचर्स को देती. जिन्होंने इस दौरान उनकी काफी मदद की.

12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95 पर्तिशत अंक

राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 2 जामा मस्जिद उर्दू मीडियम की छात्रा मिश्कात ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. उर्दू मीडियम से पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने हिंदी में 95, उर्दू में 94, होम साइंस में 94, पॉलिटिक्ल साइंस में 95 और हिस्ट्री में 94 अंक प्राप्त किए है और पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है.

उर्दू मीडियम की छात्रा मिश्कात

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. इस बार दिल्ली में कई बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी, टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका सिंघल 10वीं की परीक्षा में 99% अंक लाने में कामयाब रही हैं. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से लिटिल फ्लॉवर्स पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा श्रीजा ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में 99.8% अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है.

सीबीएसई रिजल्ट

10वीं में 99.8% अंक प्राप्त किए


उत्तर पूर्वी दिल्ली से लिटिल फ्लॉवर्स पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा श्रीजा ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में 99.8% अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा श्रीजा को शुभकामनाएं दी है. वहीं उनके माता-पिता ने मिठाई खिला बेटी का मुंह मीठा कराया हैं. श्रीजा की दादी कहती कि वो जमाना गया जब बेटियों को बोझ समझा जाता था. आज बेटियां समाज को नई राह दिखा रही हैं.

छात्रा श्रीजा बनी टॉपर
छात्रा श्रीजा कहती है कि हाई स्कूल में टॉप करने के बाद आज उनकी मेहनत सफल हो गई है और वो बेहद खुश हैं वही छात्रा श्रीजा कहती है कि वो एक डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करने में यकीन रखती है छोटी सी उमर में बेहद बड़ी सोच रखने वाली रखने वाली श्रीजा बेहद खुश हैं.

10वीं में हासिल किए 99% अंक

सीबीएसई 10वी क्लास का आज रिजल्ट घोषित किया गया. ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी, टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका सिंघल 99% अंक लाने में कामयाब रही. दिशिका इंग्लिश में 98, एसएसटी में 98, साइंस में 99, मैथ में 100 व फ्रेंच में 100 कुल 500 में से 495 अंक हांसिल किये. इस तरह इन्होंने 100 में 99% अंक प्राप्त किया है.

दिशिका सिंघल 99% अंक लाने में कामयाब रही

दिशिका ने पेरेंट्स और शिक्षिकों को इस सब के लिए क्रेडिट दिया. दिशिका सिंघल ने बताया कि वो हर रोज सिर्फ 4 से 5 घंटे ही घर पर पढ़ाई की लेकिन मन लगाकर की. वो आर्केटेक्चर में रुचि रखती है और भविष्य में वो एक आर्केटेक्चर बनाना उनका सपना है.

ऑनलाइन पढ़ाई कर हासिल किए 85.2 प्रतिशत नंबर

सीबीएससी की 10वीं कक्षा में पूर्वी दिल्ली के दयानंद मोडल स्कूल में पढने वाली भूमिका राठी ने 85.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. भूमिका अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पापा को देती हैं. जिन्होंने उन्हें बाईजूस(BYJU) लाकर दिया. इसके साथ ही उन्होंने दिन में 4 से पांच घंटे तक की पढ़ाई की. इससे उन्हें तैयारी करने के ज्यादा आसानी हुई, कोई पढ़ाई का कोई प्रेसर भी महसूस नहीं हुआ.

भूमिका राठी ने 85.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए

12वीं में 95.4 परसेंट हासिल किए

जीएसकेवी बुलबुली खाना स्कूल की 12वीं कक्षा की टॉपर शिफा खान ने बोर्ड परीक्षा में 95.4 परसेंट अंक हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. शिफा ने इंग्लिश के पेपर में 92, हिंदी में 96, हिस्ट्री में 95, पॉलिटिक्ल साइंस में 96 और वेब एपलीकेशन के पेपर मे 98 अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान हासिल किया.

शिफा खान

शिफा खान ने कहा कि वो भविष्य में यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस या आईपीएस बन कर देश की सेवा करना चाहती हैं. वो अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और टीचर्स को देती. जिन्होंने इस दौरान उनकी काफी मदद की.

12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95 पर्तिशत अंक

राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 2 जामा मस्जिद उर्दू मीडियम की छात्रा मिश्कात ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. उर्दू मीडियम से पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने हिंदी में 95, उर्दू में 94, होम साइंस में 94, पॉलिटिक्ल साइंस में 95 और हिस्ट्री में 94 अंक प्राप्त किए है और पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है.

उर्दू मीडियम की छात्रा मिश्कात
Last Updated : Jul 17, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.