नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के थाना मानसरोवर पार्क पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई नगदी, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन अन्य सामान भी बरामद किया है. करावल नगर इलाके में दुर्गा ज्वेलर्स में हुई लूट में दोनों कुख्यात बदमाश शामिल थे. पुलिस ने इन बदमाशों के आधार पर 9 अन्य मामलों का भी खुलासा किया है. पकड़े गए कुख्यात बदमाशों की पहचान मोहम्मद फहीम और खालिद के रूप में की गई .
शाहदरा डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, 15 अक्टूबर को मानसरोवर पार्क थाना में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सी 240 मुख्य रोड हरदेवपुरी में मोबाइल की दुकान चलाता है. 15 अक्टूबर को रात 8:50 बजे दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आए और बंदूक की नोक पर उनकी दुकान से नगदी और 20 मोबाइल फोन लूट लिए और बाइक पर फरार हो गए.
मुखबिरों के आधार पर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच की. इससे पता चला कि अपराधी यहां से बाहर निकल चुके हैं. पुलिस ने देहरादून, मेरठ सहित अन्य शहरों में छापेमारी की. वहां से भी दोनों कुख्यात फरार हो जाते थे. पुलिस ने मुखबिरों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. डीसीपी ने बताया कि इन कुख्यात लुटेरों ने थाना करावल नगर के अंतर्गत दुर्गा ज्वेलर्स में भी लूट की थी. पुलिस ने इन लुटेरे के आधार पर नौ अन्य मामलों में भी खुलासा किया है. ये मामले दिल्ली और यूपी में डकैती के बताए जा रहे हैं. करावल नगर इलाके में हुई लूट का एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था. बाकी दो लुटेरों को अब गिरफ्तार किया गया है.