नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले के मुंडका थाना की पुलिस टीम ने एक कार से 64 किलो अवैध (Accused arrested with illegal firecrackers) पटाखा बरामद किया है. पटाखों के साथ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान हिमांशु हुड्डा के रूप में हुई है और यह दिल्ली के कराला गाँव का रहने वाला है.
दिल्ली में पटाखा बेचना और जलाना दोनों पूरी तरह प्रतिबंधित है. बावजूद इसके चोरी छुपे लोग अवैध पटाखों की खेप ला रहे हैं, जिससे कि वह दिवाली के अवसर पर ऊंची कीमत पर बेचकर अच्छी कमाई कर सकें. लेकिन दिल्ली पुलिस भी अवैध पटाखों और इसके कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जमा करने में लगी हुई है.
डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, मुंडका थाने के बीट कॉन्स्टेबल अर्जुन इलाके में पट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से हरियाणा बॉर्डर की तरफ से आने वाली एक लाल रंग की कार में अवैध पटाखों के लाये जाने की सूचना मिली. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने वहाँ पहुँची लाल रंग की फिएट कार को जांच के लिए रोका. इस दौरान पुलिस को गाड़ी की जांच में पिछली सीट पर रखे बॉक्स से 64 किलो अवैध पटाखों का ढेर मिला और पुलिस ने तत्काल गाड़ी को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें: कन्हैया नगर इलाके में 570 किलो पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दीवाली पर पटाखों को ऊंची कीमत पर बेच कर मुनाफा कमाने की नीयत से हरियाणा के छुछकवास से पटाखों की खेप लेकर आया था. पुलिस ने इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप