ETV Bharat / state

वेलकम मर्डर: पैसों के बंटवारे को लेकर हुई थी बदमाश जहीर की हत्या, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने वेलकम इलाके में पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक शख्स जहीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस का दावा है कि मृतक और पकड़े गए आरोपी फूल मियां गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:16 PM IST

वेलकम मर्डर केस

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने पिछले दिनों वेलकम इलाके में हुई एक शख्स की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मृतक और पकड़े गए आरोपी फूल मियां गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.

पैसों के बंटवारे को लेकर हुई थी हत्या

पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, कारतूस और चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम देता है.

दीवाली की रात कर दी हत्या
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को दीवाली वाले दिन रात करीब साढ़े नौ बजे वेलकम इलाके में एक शख्स के बेहोशी की हालत में पड़ा होने की खबर मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस उस शख्स को जीटीबी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक फूल मियां गैंग का सदस्य
डीसीपी ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद मृतक की शिनाख्त 40 साल के जहीर के रूप में हुई, जोकि मूलरूप से यूपी के इस्लामनगर का रहने वाला था. इसके साथ ही मृतक जहीर लूटपाट और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फूल मियां गैंग का सक्रिय सदस्य था.

बदमाशों को ट्रैप लगाकर पकड़ा
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ साथ ही एसीपी ऑपरेशन मनोज दीक्षित के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय यादव की टीम भी तफ्तीश में जुटी हुई थी. टीम को खबर मिली कि कई वारदातों में शामिल 2 बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दुर्गापुरी चौक के पास सौ फूटा रोड पर ट्रेप लगाकर बाइक सवार दो आरोपियों को पकड़ लिया.

चोरी की बाइक और कारतूस के साथ गिरफ्तार
दोनों बदमाशों की पहचान सलमान और कमरुद्दीन के रुप में हुई है. तलाशी लेने पर सलमान के पास से कारतूस जबकि कमरुद्दीन के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. जांच करने पर उक्त बाइक चोरी की पाई गई.

बदमाशों ने किया खुलासा
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही बाइक चोरी की घटनाएं भी करते हैं. साथ ही ये भी खुलासा किया कि इन्होंने ही वेलकम इलाके में पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के दौरान जहीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.


ज्योति नगर में कारोबारी से की थी लूट
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी ज्योति नगर इलाके में दवा कारोबारी से हुई लूटपाट की वारदात में भी शामिल रहे हैं. जहां इन्होंने घटना को अंजाम देते हुए फायरिंग भी की थी. जिसकी चपेट में आकर पीड़ित भी जख्मी हो गया था.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने पिछले दिनों वेलकम इलाके में हुई एक शख्स की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मृतक और पकड़े गए आरोपी फूल मियां गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.

पैसों के बंटवारे को लेकर हुई थी हत्या

पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, कारतूस और चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम देता है.

दीवाली की रात कर दी हत्या
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को दीवाली वाले दिन रात करीब साढ़े नौ बजे वेलकम इलाके में एक शख्स के बेहोशी की हालत में पड़ा होने की खबर मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस उस शख्स को जीटीबी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक फूल मियां गैंग का सदस्य
डीसीपी ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद मृतक की शिनाख्त 40 साल के जहीर के रूप में हुई, जोकि मूलरूप से यूपी के इस्लामनगर का रहने वाला था. इसके साथ ही मृतक जहीर लूटपाट और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फूल मियां गैंग का सक्रिय सदस्य था.

बदमाशों को ट्रैप लगाकर पकड़ा
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ साथ ही एसीपी ऑपरेशन मनोज दीक्षित के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय यादव की टीम भी तफ्तीश में जुटी हुई थी. टीम को खबर मिली कि कई वारदातों में शामिल 2 बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दुर्गापुरी चौक के पास सौ फूटा रोड पर ट्रेप लगाकर बाइक सवार दो आरोपियों को पकड़ लिया.

चोरी की बाइक और कारतूस के साथ गिरफ्तार
दोनों बदमाशों की पहचान सलमान और कमरुद्दीन के रुप में हुई है. तलाशी लेने पर सलमान के पास से कारतूस जबकि कमरुद्दीन के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. जांच करने पर उक्त बाइक चोरी की पाई गई.

बदमाशों ने किया खुलासा
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही बाइक चोरी की घटनाएं भी करते हैं. साथ ही ये भी खुलासा किया कि इन्होंने ही वेलकम इलाके में पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के दौरान जहीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.


ज्योति नगर में कारोबारी से की थी लूट
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी ज्योति नगर इलाके में दवा कारोबारी से हुई लूटपाट की वारदात में भी शामिल रहे हैं. जहां इन्होंने घटना को अंजाम देते हुए फायरिंग भी की थी. जिसकी चपेट में आकर पीड़ित भी जख्मी हो गया था.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने पिछले दिनों वेलकम इलाके में हुई एक शख्स की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है कि मृतक और पकड़े गए आरोपी फूल मियां गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और घटना वाले दिन पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के दौरान आरोपियों ने उस शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से देसी पिस्टल ,कारतूस और चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम देता है.


Body:उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने बताया कि गत 27 अक्टूबर को दीवाली वाले दिन रात करीब साढ़े नौ बजे वेलकम इलाके में एक शख्स के बेहोशी की हालत में पड़ा होने की खबर मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस उस शख्स को जीटीबी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.काफी खोजबीन के बाद मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय जहीर के रूप में हुई जोकि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इस्लामनगर का रहने वाला था.इसके साथ ही मृतक जहीर लूटपाट और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फूल मियां गैंग का सक्रिय सदस्य था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ साथ ही एसीपी ऑपरेशन मनोज दीक्षित के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय यादव की टीम भी तफ्तीश में जुटी हुई थी. टीम को खबर मिली कि कई वारदातों में शामिल दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाले हैं, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दुर्गापुरी चौक के पास सौ फूटा रोड पर ट्रेप लगाकर बाइक सवार दो आरोपियों को पकड़ लिया.
बाइक चला रहे युवक की पहचान सलमान और पीछे बैठे शख्स की पहचान कमरुद्दीन के रूप में हुई. तलाशी लेने पर सलमान के पास से कारतूस जबकि कमरू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ.जांच करने पर उक्त बाइक चोरी की पाई गई. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही बाइक चोरी की घटनाएं भी करते हैं. इन्होंने यह भी खुलासा किया कि इन्होंने ही वेलकम इलाके में जहीर की गोली मारकर हत्या की, दरअसल जहीर इनके ही फूल मियां गैंग का सदस्य था, घटना वाली रात यह जहीर से मिले थे, जहां चोरी की बाइक से आने वाले पैसों के बंटवारे को लेकर इनका झगड़ा हुआ और इन्होंने गोली मारकर जहीर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी इनके अलावा ज्योति नगर इलाके में दवा कारोबारी से हुई लूटपाट की वारदात में भी शामिल रहे हैं जहां इन्होंने घटना को अंजाम देते हुए फायरिंग भी की थी, जिसकी चपेट में आकर पीड़ित भी जख्मी हो गया था.


Conclusion:पीसी
बाईट
आरपी मीना
एडिशनल डीसीपी, नार्थ ईस्ट दिल्ली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.