ETV Bharat / state

हम प्रचार नहीं काम करते हैं, दिल्ली के हर नागरिक के इलाज की जिम्मेदारी हमारी है- सत्येंद्र जैन

जीटीबी अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार की 'आयुष्मान योजना' को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस योजना को ठीक ढंग से लागू करती तो जीटीबी में मरीजों की इतनी भीड़ न होती.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:45 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 11:27 PM IST

हम प्रचार नहीं काम करते हैं, दिल्ली के हर नागरिक के इलाज की जिम्मेदारी हमारी है- सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल गुरु तेग बहादुर के औचक निरिक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने तमाम चीजों का निरीक्षण किया तो साथ ही केंद्र सरकार को आयुष्मान योजना को लेकर खूब घेरा. मौके पर पहुंचे मंत्री जी को मरीजों के परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

मरीजों से की बात
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की ऑर्थोपेडिक ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, एमरजेंसी सर्जरी, नई इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों का न केवल दौरा किया बल्कि वहां मौजूद मरीजों से भी बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछा. इस दौरान इमरजेंसी ओपीडी में खराब बेड की हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री भड़क गए और उन्होंने अस्पताल के एमडी से तत्काल इन बेड की जगह दूसरे बेड लगवाने के निर्देश दिए.

Delhi health minister satyendra jain visit GTB Hospital
अस्पताल निरीक्षण के दौरान मंत्री सत्येंद्र जैन

'जल्द मंगा लिए जाएंगे रेबीज के इंजेक्शन'
वहीं, अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस पर केंद्र सरकार से बात चल रही है क्योंकि इस समय पूरे देश में यह समस्या चल रही है.

केंद्र सरकार पर हमला
निरीक्षण पर पहुंचे सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार की 'आयुष्मान योजना' को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस योजना को ठीक ढंग से लागू करती तो जीटीबी में मरीजों की इतनी भीड़ न होती.

'हम प्रचार नहीं करते'
मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार करती है, लेकिन काम नहीं करते. हम प्रचार नहीं काम करते हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अमीर- गरीब सबका इलाज हम करेंगे. दिल्ली के हर नागरिक का इलाज करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.

जीटीबी अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

अस्पताल में हंगामा
वहीं, अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री सत्येंद्र जैन को लोगों के हंगामे का सामना करना पड़ा. हालांकि जब उनसे बात की गई तो सामने आया कि अस्पताल प्रशासन की इसमें गलती नहीं थी. दरअसल मरीज के परिजन डॉक्टर के कहे बगैर ही मरीज का सिटी स्कैन बाहर से करवाकर ले आए. जबकि इसके लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ लिखा ही नहीं था. ऐसे ही एक लोनी के मरीज का ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाने वाले मरीज के परिजन असल में डॉक्टर के पास पहुंचे ही नहीं थे.

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल गुरु तेग बहादुर के औचक निरिक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने तमाम चीजों का निरीक्षण किया तो साथ ही केंद्र सरकार को आयुष्मान योजना को लेकर खूब घेरा. मौके पर पहुंचे मंत्री जी को मरीजों के परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

मरीजों से की बात
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की ऑर्थोपेडिक ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, एमरजेंसी सर्जरी, नई इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों का न केवल दौरा किया बल्कि वहां मौजूद मरीजों से भी बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछा. इस दौरान इमरजेंसी ओपीडी में खराब बेड की हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री भड़क गए और उन्होंने अस्पताल के एमडी से तत्काल इन बेड की जगह दूसरे बेड लगवाने के निर्देश दिए.

Delhi health minister satyendra jain visit GTB Hospital
अस्पताल निरीक्षण के दौरान मंत्री सत्येंद्र जैन

'जल्द मंगा लिए जाएंगे रेबीज के इंजेक्शन'
वहीं, अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस पर केंद्र सरकार से बात चल रही है क्योंकि इस समय पूरे देश में यह समस्या चल रही है.

केंद्र सरकार पर हमला
निरीक्षण पर पहुंचे सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार की 'आयुष्मान योजना' को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस योजना को ठीक ढंग से लागू करती तो जीटीबी में मरीजों की इतनी भीड़ न होती.

'हम प्रचार नहीं करते'
मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार करती है, लेकिन काम नहीं करते. हम प्रचार नहीं काम करते हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अमीर- गरीब सबका इलाज हम करेंगे. दिल्ली के हर नागरिक का इलाज करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.

जीटीबी अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

अस्पताल में हंगामा
वहीं, अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री सत्येंद्र जैन को लोगों के हंगामे का सामना करना पड़ा. हालांकि जब उनसे बात की गई तो सामने आया कि अस्पताल प्रशासन की इसमें गलती नहीं थी. दरअसल मरीज के परिजन डॉक्टर के कहे बगैर ही मरीज का सिटी स्कैन बाहर से करवाकर ले आए. जबकि इसके लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ लिखा ही नहीं था. ऐसे ही एक लोनी के मरीज का ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाने वाले मरीज के परिजन असल में डॉक्टर के पास पहुंचे ही नहीं थे.

Intro:दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यमुनापार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल गुरुदेव बहादुर का औचक निरिक्षण किया.स्वास्थ्य मंत्री भले ही अस्पताल के कामकाज से संतुष्ट दिखाई दिए, लेकिन उन्हें वहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों के तिमारदारों के हंगामे के सामने करना पड़ा. केंद्र की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू किये जाने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ठीक ढंग से आयुष्मान को लागू करती तो जीटीबी में मरीजों की इतनी भीड़ नहीं होती. वह सिर्फ प्रचार करते हैं काम नहीं करते और हम काम करते हैं प्रचार नहीं. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली के हर नागरिक के इलाज की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.


Body:दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज सुबह सुबह औचक निरीक्षण करने के लिए सरकार के बड़े अस्पताल गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की ऑर्थोपेडिक ओपीडी,सर्जरी ओपीडी,एमरजेंसी सर्जरी नई इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों का न केवल दौरा किया बल्कि वहां मौजूद मरीजों और से भी बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में भी पूछा. इस दौरान इमरजेंसी ओपीडी में खराब बेड की हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री भड़क गए और उन्होंने अस्पताल के एमडी से तत्काल इन बेडो की जगह दूसरे बेड लगवाने के दिशा निर्देश दिए.

दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान स्कीम लागू कियव जाने के एक सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र ने अपनी यह स्कीम ठीक ढंग से लागू की होती तो आज जीटीबी में इतनी भीड़ न होती.वह सिर्फ प्रचार करते हैं काम नहीं और हम काम करते हैं प्रचार नहीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आयुष्मान स्कीम को लेकर दिल्ली सरकार से बात करने के सवाल पर जैन ने कहा कि अगर तुमने यूपी और हरियाणा में यह लागू कर दी है तो फिर वहां के मरीज थान मत भेजो क्यों नहीं कराते उन मरीजों का इलाज.दिल्ली की आबादी दो करोड़ की है, जबकि इस स्कीम को दस लाख पर लागू करंगे.हम ऐसे नहीं करने वाले. हम पिक एंड चूज नहीं करेंगे दिल्ली को इसकी जरूरत नही है.दिल्ली में अमीर हैं गरीब हैं हम सबका इलाज करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक का इलाज करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.

मंत्री को करना पड़ा हंगामे के सामना
वैसे तो जीटीबी ने स्वास्थ्य मंत्री का दौरा पूरी तरह से कारगर रहा, लेकिन अस्पताल परिसर में मंत्री को कुछ लोगों के हंगामे का भी सामना करना पड़ा. हालांकि जब मंत्री ने उन लोगों से बातचीत की तो अस्पताल प्रशासन की गलती कम लगी, दरअसल एक मरीज के परिजन डॉक्टर के कहे बगैर ही मरीज का सिटी स्कैन बाहर से करा लाए जबकि इसके लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ लिखा ही नहीं था. ऐसे ही एक लोनी के मरीज का ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाने वाले मरीज के परिजन असल में डॉक्टर के पास तक पहुंचे ही नहीं थे.

जल्द मंगा लिए जाएंगे रैबीज के इंजेक्शन
अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन की कमी के एक सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं कि अगर कहीं से मिल सके तो बता दें दिल्ली सरकार मंगवा लेगी. इस समय पूरे देश में यह समस्या चल रही है. अस्पताल में दिल्ली ही नहीं बल्कि एक हजार किलोमीटर दूर तक के मरीज आते हैं. हमे पता लगा था तो हमने स्टॉक मंगवा लिया था, जोकि दो महीने में पूरा का पूरा स्टॉक खत्म हो गया. हमे पता लगा है कि चेन्नई में किसी कंपनी के पास इंजेक्शन मौजूद हैं, कोशिश कर रहे हैं दो चार दिन में आ जाएंगे.





Conclusion:बाईट 1
सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार

बाईट 2
सुनील कुमार
एमडी, जीटीबी अस्पताल
Last Updated : Jun 4, 2019, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.