नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों का आगाज कर दिया है. इसी के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली प्रदेश कोंग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने नवनियुक्त ब्लॉक ऑब्जर्वरों की बैठक ली.
कोंग्रेस की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवनियुक्त ब्लॉक ऑब्जर्वर पार्टी के सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर नए ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का चयन करेंगे. साथ ही आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों के लिए विस्तृत और गोपनीय रिपोर्ट बनाए जाएंगे, जिसे आगामी 10 जनवरी तक सील बंद लिफाफे में सौंपेंगे.
सोशल मीडिया कोर्डिनेटर के नाम मांगे गए
बैठक में ये भी तय किया गया कि ये ब्लॉक ऑब्जर्वर आने वाले नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों के नामों के चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए और नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बूथ प्रबंधन समिति के चेयरमैन और ब्लॉक स्तर पर सोशल मीडिया कोर्डिनेटर के लिए भी नाम मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-MCD चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, सौंपी खास जिम्मेदारी