नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना अब धीरे-धीरे छोटी कॉलोनियों की तरफ भी पांव पसारने लगा है. इससे कॉलोनियों में डर का माहौल भी बनने लगा है. आरोप है कि सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है.
एन ब्लॉक में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
सरकारी कर्मचारियों की बहुतायत वाली दिलशाद गार्डन एन पॉकेट कॉलोनी लंबे समय तक कोरोना वायरस से बची हुई थी. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में कॉलोनी में कोरोना के कई मरीज सामने आए हैं. इसकी वजह से कॉलोनी में डर का माहौल बनने लगा है. स्थानीय निवासी खुद को घरों में कैद करने लगे हैं. कॉलोनी निवासी दीपक बताते हैं कि वो और उनका परिवार एक बार फिर लॉकडाउन वाली स्थिति में चले गए हैं.
सरकार की तरफ से नहीं है कोई इंतजाम
इस कॉलोनी के लोग चाहे जितने भी डरे हों, लेकिन बाहर से आने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अभी भी गलियों में एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं. तो वहीं इस कॉलोंनी में सरकारी इंतजाम भी नदारद हैं. कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के महासचिव प्रवीण मनचंदा बताते हैं कि यहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. ना तो उनके होम क्वारंटीन की निगरानी हो रही है और ना ही सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. यहां बाकी परिवारों के घर से अलग से कूड़ा उठने वाला भी नहीं आ रहा है.