ETV Bharat / state

मनोज तिवारी पर कांग्रेस का हमला, पूछा- किसका हक मारकर करवा रहे कोरोना टेस्ट - अरविंद केजरीवाल

भाजपा के जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को घर-घर पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे जनता के बीच जाने के लिए हर दूसरे-तीसरे दिन अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं. इस बयान के खिलाफ कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने कहा कि किसका हक मार कर मनोज तिवारी ने टेस्ट करवाया.

congress targeted manoj tiwari his statement over his corona test
कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने साधा मनोज तिवारी पर निशाना
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी का विवादों से कोई नाता सा बन गया है. वे जहां भी जाते हैं वहां विवाद पैदा ही होते हैं. मनोज तिवारी के कोरोना टेस्ट कराने को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने मनोज तिवारी से सवाल किया है कि जब दिल्ली में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का दर-दर भटकने के बाद भी टेस्ट नहीं हो पा रहा था, तब मनोज तिवारी हर तीसरे दिन कैसे अपना टेस्ट करवा रहे थे.

कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने साधा मनोज तिवारी पर निशाना



'किसका हक मार कर करवाया टेस्ट'

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के कोरोना टेस्ट करवाने पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने मनोज तिवारी से सवाल किया है कि जब दिल्ली में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का दर-दर भटकने के बाद भी टेस्ट नहीं हो पा रहा था और टेस्ट के आभाव में भी मरीज मौत का शिकार हो रहे थे, तब मनोज तिवारी हर तीसरे दिन कैसे अपना टेस्ट करवा रहे थे. उनका कहना है कि मनोज तिवारी को बताना पड़ेगा कि उन्होंने किसका हक मार कर अपने इतने टेस्ट करवाए.


मंगलवार को मनोज तिवारी ने दिया था बयान

बता दें कि एक दिन पहले ही मनोज तिवारी ने शाहदरा के श्री राम कॉलोनी में घर-घर जाकर मास्क, सैनिटाइजर, काढ़ा और मोदी चिट्ठी बांटने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुसीबत के समय दिल्ली सरकार छिप गई है जबकि वे पिछले 78 दिनों से लगातार दिल्ली की जनता के बीच में जा रहे हैं और ऐसा करने के लिए वे हर दूसरे तीसरे दिन अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं.

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी का विवादों से कोई नाता सा बन गया है. वे जहां भी जाते हैं वहां विवाद पैदा ही होते हैं. मनोज तिवारी के कोरोना टेस्ट कराने को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने मनोज तिवारी से सवाल किया है कि जब दिल्ली में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का दर-दर भटकने के बाद भी टेस्ट नहीं हो पा रहा था, तब मनोज तिवारी हर तीसरे दिन कैसे अपना टेस्ट करवा रहे थे.

कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने साधा मनोज तिवारी पर निशाना



'किसका हक मार कर करवाया टेस्ट'

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के कोरोना टेस्ट करवाने पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश पंडित ने मनोज तिवारी से सवाल किया है कि जब दिल्ली में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का दर-दर भटकने के बाद भी टेस्ट नहीं हो पा रहा था और टेस्ट के आभाव में भी मरीज मौत का शिकार हो रहे थे, तब मनोज तिवारी हर तीसरे दिन कैसे अपना टेस्ट करवा रहे थे. उनका कहना है कि मनोज तिवारी को बताना पड़ेगा कि उन्होंने किसका हक मार कर अपने इतने टेस्ट करवाए.


मंगलवार को मनोज तिवारी ने दिया था बयान

बता दें कि एक दिन पहले ही मनोज तिवारी ने शाहदरा के श्री राम कॉलोनी में घर-घर जाकर मास्क, सैनिटाइजर, काढ़ा और मोदी चिट्ठी बांटने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुसीबत के समय दिल्ली सरकार छिप गई है जबकि वे पिछले 78 दिनों से लगातार दिल्ली की जनता के बीच में जा रहे हैं और ऐसा करने के लिए वे हर दूसरे तीसरे दिन अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.