नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर नेताओं की तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में शाहदरा जिला के विश्वास नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम अपने जीवन काल में राम मंदिर बनते देख रहे हैं.
'देश ने किया फैसले का स्वागत'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन से बीजेपी निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने कहा कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. यह सौहार्दपूर्ण फैसला है जिसमें रामलला को मालिकाना हक मिला. इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष को भी मस्जिद बनाने के लिए जगह दी गई है. देश के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है.