नई दिल्ली: प्रदेश में प्रदूषण के बद्तर होते हालात को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा का कहना है कि केजरीवाल सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को केवल प्रचार पर खर्च कर रहे हैं, इसलिए दिल्ली में हालात बदतर होते जा रहे हैं.
ग्रीन बजट के वादों से मुकरे
दिल्ली में प्रदूषण के हालात को लेकर दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल को एक बार फिर निशाने पर लिया है. दिल्ली सरकार को विज्ञापनों की सरकार करार देते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ग्रीन बजट और उसमे किए गई वादों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा तो किया था कि हर चौक चौराहे पर स्मॉग टॉवर लगवाएंगे लेकिन हर जगह अपनी फोटो वाले पोस्टर के साथ वोलेंटियर खड़े कर दिए.
निगम के कार्यों का ले रहे हैं श्रेय
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सरकार पर निगम के कामों के श्रेय लेने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनियां जैसी बीमारियों से बचाव का काम नगर निगम करती है, लेकिन टीवी में दस दिन दस मिनट बस बजे का प्रचार कर दिल्ली सरकार डेंगू से निपटने में मिली सफलता का श्रेय भी खुद ले लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जल बोर्ड को लेकर भी सीएम पर तंज किया कि मुनाफे में चल रहे विभाग को केजरीवाल सरकार ने घाटे में पहुंचा दिया.