नई दिल्ली: यमुनापार की प्रसिद्ध बालाजी रामलीला कमेटी में आयोजित होने वाली रामलीला महोत्सव के लिए भूमि पूजन आयोजन विद्वान पंडितों द्वारा किया गया. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री बालाजी महाराज की ध्वज पताका लगाकर भूमि पूजन किया गया.
29 सितंबर से रामलीला की शुरुआत
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू, उप-महापौर संजय गोयल, विधायक ओपी शर्मा और रामलीला कमेटी के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन, निगम पार्षद और कारोबारी मौजूद रहे. कमेटी के अध्यक्ष भगवत रस्तोगी ने बताया कि इस बार रामलीला की शुरूआत रविवार को 29 सितंबर से होगी. रामलीला आयोजन हर बार की तरह शहादरा जिला के विवेक विहार स्थित सीबीडी ग्राउंड में किया जाएगा. मंच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.