ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाइनिज मांझे को लेकर किया गया जागरूक, सूत के धागे से पंतग उड़ाने की अपील - say no to deadly chinese manjha

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पतंगबाजी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. लोगों से पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे की जगह सूत के धागे का इस्तेमाल करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

as
df
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:54 PM IST

चाइनीज मांझा इस्तेमाल ना करने की अपील करते डीसीपी डॉ जॉय ट्रिकी

नई दिल्ली: चाइनीज मांझा के लगातार हो रहे इस्तेमाल पर रोकथाम को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय ट्रिकी ने जागरुकता अभियान की शुरुआत की है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझा से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक बच्ची की मौत भी हुई है. पुलिस ने अभियान चलाकर कई लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा भी है और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है.

पतंगबाजी के लिए करें सूत के धागे का इस्तेमालः उन्होंने लोगों से चाइनीज मांझे की जगह सूत के धागे का इस्तेमाल करने की अपील की है. आसपास के थाना और थानेदारो से भी उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझा का उपयोग ना करने को लेकर जागरुकता फैलाने का आदेश दिया है.

उन्होंने जागरुकता संदेश में कहा कि अब तक चाइनीज मांझा की वजह से कई बेकसूर लोग अपनी जान गवां चुके हैं और चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है. कुछ असामाजिक तत्व चोरी छुपे चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे हैं और इन बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें: जानलेवा चाइनीज मांझे को लेकर हौज काज़ी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

चाइनीज मांझा बेचने वालों के लिए कड़ी सजा

डीसीपीने कहा कि अगस्त आने वाला है और ऐसे में राजधानी दिल्ली में पतंगबाजी द्वारा आजादी का जश्न मनाया जाता हैं. छोटे और बड़े सभी पतंग उड़ाते हैं. पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल ना करके सूत के धागे से आप पतंग उड़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से चाइनीज मांझा बेचने वालों पर 188 का पर्चा भरा जाता है और इसके लिए 5 साल की सजा और 7 साल की सजा का प्रावधान है. इसके अलावा 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाता है. सभी थानों को आदेश जारी किए गए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के द्वारा मुनादी कराएं और लोगों को चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करने से रोकें.

ये भी पढे़ं: चाइनीज मांझा का कहर: ITO में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार पत्रकार की कटी गर्दन, बाल-बाल बची जान

चाइनीज मांझा इस्तेमाल ना करने की अपील करते डीसीपी डॉ जॉय ट्रिकी

नई दिल्ली: चाइनीज मांझा के लगातार हो रहे इस्तेमाल पर रोकथाम को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय ट्रिकी ने जागरुकता अभियान की शुरुआत की है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझा से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक बच्ची की मौत भी हुई है. पुलिस ने अभियान चलाकर कई लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा भी है और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है.

पतंगबाजी के लिए करें सूत के धागे का इस्तेमालः उन्होंने लोगों से चाइनीज मांझे की जगह सूत के धागे का इस्तेमाल करने की अपील की है. आसपास के थाना और थानेदारो से भी उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझा का उपयोग ना करने को लेकर जागरुकता फैलाने का आदेश दिया है.

उन्होंने जागरुकता संदेश में कहा कि अब तक चाइनीज मांझा की वजह से कई बेकसूर लोग अपनी जान गवां चुके हैं और चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है. कुछ असामाजिक तत्व चोरी छुपे चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे हैं और इन बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें: जानलेवा चाइनीज मांझे को लेकर हौज काज़ी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

चाइनीज मांझा बेचने वालों के लिए कड़ी सजा

डीसीपीने कहा कि अगस्त आने वाला है और ऐसे में राजधानी दिल्ली में पतंगबाजी द्वारा आजादी का जश्न मनाया जाता हैं. छोटे और बड़े सभी पतंग उड़ाते हैं. पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल ना करके सूत के धागे से आप पतंग उड़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से चाइनीज मांझा बेचने वालों पर 188 का पर्चा भरा जाता है और इसके लिए 5 साल की सजा और 7 साल की सजा का प्रावधान है. इसके अलावा 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाता है. सभी थानों को आदेश जारी किए गए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के द्वारा मुनादी कराएं और लोगों को चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करने से रोकें.

ये भी पढे़ं: चाइनीज मांझा का कहर: ITO में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार पत्रकार की कटी गर्दन, बाल-बाल बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.