नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला स्थित गांधी नगर मार्केट के एक दुकानदार को सड़क किनारे टॉयलेट करना महंगा पड़ा. आरोप है कि वहां पर टमाटर का कारोबार करने वाले कारोबारी और ऑटो पार्क करने वाले ऑटो चालकों ने अपने 10 से 15 साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. हमलावर यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीच-बचाव करने आई दुकानदार की पत्नी और उनके स्टाफ के साथ भी मारपीट की. इस हमले में दुकानदार को गंभीर चोटें आई है. उसके पैर की हड्डी भी टूट गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
घटना बुधवार देर शाम की है. गांधी नगर मार्केट में कपड़ा की दुकान चलाने वाले केसर सिंह दुकान के सामने एक निर्माणाधीन मकान के पास सड़क किनारे टॉयलेट के लिए गए थे. आरोप है कि वहां मौजूद टमाटर व्यापारी और कुछ ऑटो ड्राइवर गालियां देते हुए इनके पास आए और आते ही केसर सिंह को तीन चार थप्पड़ जड़ दिए. उसके बाद केसर सिंह अपनी दुकान पर चले गए. जब वह अपनी दुकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ घर जाने लगे, तभी 10 से 15 लोग आए और आते ही केसर सिंह के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने केसर सिंह की पत्नी और उनकी दुकान पर काम करने वाले लड़कों को भी डंडे और रॉड से पीटा और फरार हो गए.
इस हमले में केसर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर की हड्डी टूट गई. उनकी पत्नी और स्टाफ को भी चोटें आई है. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.