नई दिल्ली: शाहदरा जिला मुख्यालय में जिला विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला विकास समिति के अध्यक्ष और विधायक जितेंद्र महाजन ने की. बैठक में जिला विकास समिति के सदस्य गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपाई, शाहदरा जिला की जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल सहित समिति तमाम सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में हुई चर्चा और फैसले को लेकर जितेंद्र महाजन ने बताया कि जिला विकास समिति की बैठक में शाहदरा जिला के अलग-अलग मुद्दे पर चर्चा हुई. शाहदरा जिला की सबसे बड़ी समस्या जगह-जगह बिना लाइसेंस के ओयो होटल खोले जाने की है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अवैध रूप से चल रहे ओयो होटल पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाई जा रही है. जिस पर भी कार्रवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. इसके साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मोहल्ले में शोर-शराबा करने वाले हौकर पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया गया है.
जिला प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को समय पर उसका पूरा वेतन मिले. उसे ईएसआई और पीएफ की सुविधा मिले. जितेंद्र महाजन ने बताया कि शाहदरा जिला में पीने के पानी की गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई है. इसे लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएं और लोगों को स्वस्छ पानी उपलब्ध कराएं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, द्वारका से AAP महिला पार्षद BJP में शामिल
अनिल वाजपेई ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए कहा कि गांधीनगर विधानसभा में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है. इसकी वजह क्षेत्र में अतिक्रमण है , वाजपेई ने कहा कि उनके क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या है, जिस वजह से लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Free Bus Pass: दिल्ली में मजदूर DTC बस में करेंगे फ्री यात्रा, सरकार देगी पास, जानें और क्या हुआ ऐलान