नई दिल्ली: जब से पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है तब से ही स्वामी दयानंद अस्पताल में नॉन-कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब तो अस्पताल के डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. यहां पर दो डॉक्टर्स समेत कुल 5 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आईसीयू इंचार्ज हुए संक्रमित
जीटीबी अस्पताल के कोविड अस्पताल बनने के बाद वहां से आईसीयू मरीजों के साथ ही ढेर सारे मरीज भी बगल के स्वामी दयानंद अस्पताल में एडमिट हुए थे. जानकारी के अनुसार, जीटीबी से स्वामी दयानंद अस्पताल के आईसीयू में भी कोरोना के दो संदिग्ध मरीज पाए गए. बताया जा रहा है कि इन मरीजों की हालत इतनी नाजुक थी कि इन्हें कहीं और रेफर नहीं किया जा सकता था. इसके बाद से ही अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज होम क्वारंटाइन में चले गए थे. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
10 स्टाफ हो चुके हैं संक्रमित
अस्पताल की मेडिकल सुपरवाइजर रानी खेड़वाल बताती हैं कि अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज के अलावा एक सीनियर रेजिडेंट और तीन नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका कहना है कि अस्पताल में अभी तक कोरोना से कुल 10 स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं. इनमे से पांच पहले संक्रमित हुए थे, जो अब पूरी तरह से ठीक होकर ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं.