नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपने 6 कोरोना डेडीकेटेड अस्पतालों को वापस पूरी तरह से सामान्य सुविधाओं के लिए खोल दिया है, लेकिन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल(RGSSH) को अभी कोरोना डेडीकेटेड ही रखने का फैसला किया है. इसकी एक वजह ये है कि इस अस्पताल में अभी भी कोरोना के मरीजों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
जनवरी में आए 23 मरीज
अस्पताल की प्रवक्ता डॉ. छवी गुप्ता बताती हैं कि कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी भी रोजाना दिल्ली में 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इनमे से अधिकांश हल्के लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले हैं, जो होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं. जिनकी स्थिति ज्यादा खराब हो रही है सिर्फ उन्हीं को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद इस साल जनवरी महीने में 23 मरीज भर्ती हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में अब सिर्फ 0.17% सक्रिय कोरोना मरीज, रिकवरी रिकॉर्ड 98.11 फीसदी हुई
अभी बचे हैं सिर्फ दो
डॉ. छवी की माने तो अब कोरोना के मरीजों को पहले की तरह 11 दिन अस्पताल में नहीं रखा जा रहा है. अब जैसे ही मरीज के लक्षण कम हो रहे हैं और मरीज की स्थिति स्थिर हो रही है, उसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी उनके अस्पताल में अभी कोरोना के दो मरीज भर्ती हैं. दोनों ही फिलहाल आईसीयू में हैं और उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें उम्मीद है कि वे भी जल्द ही ठीक होकर अपने घरों को चले जाएंगे.