नई दिल्ली: शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर CISF जवानों ने एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया हैं. दरअसल चेकिंग मशीन के माध्यम से सामान की जांच के दौरान सीआईएसएफ के कांस्टेबल अमित कुमार ने एक बैग के अंदर पिस्तौल की एक छवि को देखा, उन्होंने कन्वेयर बेल्ट को रोका और तत्काल मामले की सूचना शिफ्ट प्रभारी को दी. जिसके बाद यात्री को रोक दिया गया और बैग को जांच के लिए खोला गया.
बैग की जांच करने पर उसके अंदर से एक पिस्तौल और एक लाइव राउंड (7.65 मिमी) बरामद की गई. यात्री की पहचान विशाल पाल के रूप में की गई, जिसकी आयु लगभग 20 वर्ष, हैं जो शाहदरा का रहने वाला बताया जा रहा है.
पूछताछ पर युवक पिस्तौल की उपस्थिति और अपने बैग में लाइव राउंड के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और ना ही आर्म्स लाइसेंस की जानकारी दे पाया. युवक विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन जा रहा था. फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उक्त यात्री को पिस्तौल (7.65 एमएम) और एक जीवित राउंड के साथ दिल्ली मेट्रो रेलवे पुलिस शास्त्री पार्क को सौंप दिया गया है.