ETV Bharat / state

पिछले 4 दिनों में 187 मरीज ही हुए अस्पताल में भर्ती, 3 हजार होम क्वारंटाइन - दिल्ली कोरोना अपडेट

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है. दरअसल, पिछले चार दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में केवल 187 मरीजों की ही भर्ती हुई है और 3 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन में ही रखा गया है.

187 corona patients were hospitalized in the last 4 days in delhi
दिल्ली में पिछले 4 दिनों में 187 मरीज भर्ती
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या वैसे तो 70 हजार के पार पहुंच चुकी हैं, लेकिन इसी बीच राहत वाली खबर भी सामने आई है. पिछले चार दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 187 मरीजों को ही भर्ती होना पड़ा है, जबकि इस दौरान 3 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन में ही रखा गया.

दिल्ली में पिछले 4 दिनों में 187 मरीज भर्ती

होम आइसोलेशन पर ज्यादा भरोसा

दिल्ली में एक तरफ सरकार कोरोना मरीजों के लिए मेक शिफ्ट अस्पताल बना कर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो वहीं बिना लक्षण वाले या कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने पर जोर दे रही है. दिल्ली सरकार को होम आइसोलेशन पर कितना भरोसा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 21 से लेकर 25 जून के बीच दिल्ली में कोविड हेल्थ सेंटर में सिर्फ 187 मरीजों को ही दाखिल किया गया है. बता दें कि अस्पतालों में कोरोना के सिर्फ वैसे ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं या जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं.



अब तक हुए करीब सवा चार लाख टेस्ट

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक दिल्ली में 4,38,012 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. गुरुवार को दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकें की थीं, जिसके बाद राजधानी में टेस्ट की संख्या में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी हुई थी.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या वैसे तो 70 हजार के पार पहुंच चुकी हैं, लेकिन इसी बीच राहत वाली खबर भी सामने आई है. पिछले चार दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 187 मरीजों को ही भर्ती होना पड़ा है, जबकि इस दौरान 3 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन में ही रखा गया.

दिल्ली में पिछले 4 दिनों में 187 मरीज भर्ती

होम आइसोलेशन पर ज्यादा भरोसा

दिल्ली में एक तरफ सरकार कोरोना मरीजों के लिए मेक शिफ्ट अस्पताल बना कर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो वहीं बिना लक्षण वाले या कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने पर जोर दे रही है. दिल्ली सरकार को होम आइसोलेशन पर कितना भरोसा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 21 से लेकर 25 जून के बीच दिल्ली में कोविड हेल्थ सेंटर में सिर्फ 187 मरीजों को ही दाखिल किया गया है. बता दें कि अस्पतालों में कोरोना के सिर्फ वैसे ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं या जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं.



अब तक हुए करीब सवा चार लाख टेस्ट

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक दिल्ली में 4,38,012 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. गुरुवार को दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकें की थीं, जिसके बाद राजधानी में टेस्ट की संख्या में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.