नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेशक कमी आने लगी है. लेकिन इसका असर जांच पर देखने को नहीं मिल रहा है. कोरोना को लेकर अभी भी बड़ी संख्या में जांच की जा रही है. पूर्वी दिल्ली में कई कोरोना जांच सेंटर खुलने के बाद भी स्वामी दयानानद अस्पताल में रोजाना करीब सौ से सवा सौ लोग कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए आ रहे हैं.
जांच कराने में संकोच नहीं कर रहे दिल्लीवासी
दिल्ली में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम होते दिख रहे हैं, लेकिन दिल्लीवाली इसे लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. इसीलिए जरा सा भी संदेह होने पर लोग जांच करवा रहे हैं. जांच को लेकर लोगों की स्थिति इस बात से भी समझी जा सकती है कि इलाके में दो-दो कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल हैं और डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिकों में कोरोना जांच भी शुरू हो चुकी है. उसके बाद भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में रोजाना औसतन सौ से सवा सौ लोग कोरोना जांच के लिए आ रहे हैं.
'करीब 8 प्रतिस्शत है संक्रमण दर'
दिल्ली सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण का दर साढ़े 5 प्रतिशत से कुछ ज्यादा है. लेकिन स्वामी दयानानद अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर रजनी खेड़वाल ने बताया कि उनके अस्पताल में ये आंकड़ा करीब 8 प्रतिशत का है. क्योंकि उनके यहां जितने लोगों की जांच होती है. उसमें से औसतन 8 से 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. हालांकि इसके कई स्थानीय कारण हो सकते हैं.