ETV Bharat / state

Delhi Crime: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या, दोस्तों ने ली जान - युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान सुल्तानपुरी निवासी समीर (30) के तौर पर हुई. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या
सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों द्वारा लगातार हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके से सामने आया है. यहां दोस्तों के बीच छोटी सी विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया. दोस्त ने धारदार हथियार से दोस्त की ही गला रेत कर हत्या कर दी. उसकी पहचान समीर (30) सुल्तानपुर निवासी के तौर पर हुई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला इलाके में मंगलवार सुबह 1:15 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. बताया गया कि अहाता केदारा इलाके में फायर स्टेशन के पीछे एक शख्स खून से लथपथ पड़ा है. जिसकी गर्दन से खून बह रहा था, सूचना पाकर तुरंत सराय रोहिल्ला पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को घायल अवस्था में हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या का मामला दर्ज: पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को सुराग मिला. मृतक समीर के साथ दो अन्य शख्स आमिर और रिजवान की पहचान की गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आमिर को सराय रोहिल्ला इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आमिर ने बताया कि रिजवान और मृतक समीर को पिछले 5 सालों से जानता था. रिजवान पेशे से कसाई है, जबकि समीर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. समीर अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था, इसलिए तीनों साथ बैठकर शराब पीते थे.

सोमवार रात भी तीनों साथ मिलकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर तीनों के बीच झगड़ा हो गया. उसी दौरान रिजवान ने शराब की बोतल तोड़ कर समीर की गर्दन पर मार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मोहम्मद रिजवान वारदात के बाद से ही फरार है, पुलिस आमिर की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कारण- प्रेम प्रसंग, ब्रेकअप व अलगाव; नतीजा- तीन दिन में तीन महिलाओं की हत्या

ये भी पढ़ें: 12 जुलाई को दादी के घर जाने के लिए निकला नाबालिग लापता, पुलिस के हाथ अभी तक खाली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों द्वारा लगातार हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके से सामने आया है. यहां दोस्तों के बीच छोटी सी विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया. दोस्त ने धारदार हथियार से दोस्त की ही गला रेत कर हत्या कर दी. उसकी पहचान समीर (30) सुल्तानपुर निवासी के तौर पर हुई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला इलाके में मंगलवार सुबह 1:15 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. बताया गया कि अहाता केदारा इलाके में फायर स्टेशन के पीछे एक शख्स खून से लथपथ पड़ा है. जिसकी गर्दन से खून बह रहा था, सूचना पाकर तुरंत सराय रोहिल्ला पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को घायल अवस्था में हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या का मामला दर्ज: पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को सुराग मिला. मृतक समीर के साथ दो अन्य शख्स आमिर और रिजवान की पहचान की गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आमिर को सराय रोहिल्ला इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आमिर ने बताया कि रिजवान और मृतक समीर को पिछले 5 सालों से जानता था. रिजवान पेशे से कसाई है, जबकि समीर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. समीर अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था, इसलिए तीनों साथ बैठकर शराब पीते थे.

सोमवार रात भी तीनों साथ मिलकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर तीनों के बीच झगड़ा हो गया. उसी दौरान रिजवान ने शराब की बोतल तोड़ कर समीर की गर्दन पर मार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मोहम्मद रिजवान वारदात के बाद से ही फरार है, पुलिस आमिर की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कारण- प्रेम प्रसंग, ब्रेकअप व अलगाव; नतीजा- तीन दिन में तीन महिलाओं की हत्या

ये भी पढ़ें: 12 जुलाई को दादी के घर जाने के लिए निकला नाबालिग लापता, पुलिस के हाथ अभी तक खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.