ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में चाकू घोपकर युवक की हत्या, एक गंभीर - संजय गांधी अस्पताल

दिल्ली के मंगोलपुरी में देर रात एक मामूली सी कहासुनी चाकूबाजी में बदल गई, जिसमें एक युवक को दूसरे गुट ने दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि आरोपियों में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका नजदीक के ही अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

d
d
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मंगोलपुरी में मंगलवार देर रात कुछ युवकों ने आपसी विवाद के बाद एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से मार दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए.

चाकूबाजी में घायल हुए दो नाबालिगों को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi hospital) में भर्ती कराया गया, जहां एक नाबालिग लवली को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे नाबालिग का सूरज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक लवली सोमवार को किसी शादी में गया था. यहां कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी.

मंगलवार की बीती रात लवली के ब्लॉक के पास मार्केट में किसी काम से गया था. जहां आरोपियों के साथ सोमवार को हुए विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने लवली को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपियों में भी सूरज नाम का नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की बहन ने बताया कि सचिन घटना से कुछ देर पहले घर आया था और ईंट से चाचा पर भी हमला किया था.

दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकू घोपकर कर दी युवक की हत्या

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

फिल्हाल घायल सूरज का अस्पताल में इलाज जारी है. अब पुलिस सूरज के बयान लेने की कोशिश कर रही है. साथ इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मिली है, जिसमें आरोपी झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि लवली ने जान बचाने के लिए आरोपियों से छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी है. जो जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मंगोलपुरी में मंगलवार देर रात कुछ युवकों ने आपसी विवाद के बाद एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से मार दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए.

चाकूबाजी में घायल हुए दो नाबालिगों को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi hospital) में भर्ती कराया गया, जहां एक नाबालिग लवली को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे नाबालिग का सूरज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक लवली सोमवार को किसी शादी में गया था. यहां कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी.

मंगलवार की बीती रात लवली के ब्लॉक के पास मार्केट में किसी काम से गया था. जहां आरोपियों के साथ सोमवार को हुए विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने लवली को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपियों में भी सूरज नाम का नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की बहन ने बताया कि सचिन घटना से कुछ देर पहले घर आया था और ईंट से चाचा पर भी हमला किया था.

दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकू घोपकर कर दी युवक की हत्या

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

फिल्हाल घायल सूरज का अस्पताल में इलाज जारी है. अब पुलिस सूरज के बयान लेने की कोशिश कर रही है. साथ इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मिली है, जिसमें आरोपी झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि लवली ने जान बचाने के लिए आरोपियों से छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी है. जो जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.