नई दिल्ली: राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. शख्स ने पीड़ित से सेकंड हैंड बाइक के नाम 13 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सागरपुर इलाके में नोटों के नकली बंडल दिखा ठगे असली गहने
13 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी
दिल्ली में ऑनलाइन ठगी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तरी बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी का सामने आया है, जहां एक युवक 13 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. एक शख्स ने अपने आप को आर्मी का जवान बता कर सेकंड हैंड बाइक के नाम पर ऑनलाइन के माध्यम से 13 हजार रुपए ठग लिए.
जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद परिवार समेत ए ब्लॉक शाहबाद दौलतपुर रहते हैं और मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं. दरअसल लालू प्रसाद ने सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए पैसे जुटाए थे और एक ऑनलाइन विज्ञापन वेबसाइट ओएलएक्स के जरिए उसे साहिब सिंह नाम के व्यक्ति का नंबर मिला जिससे फोन पर सेकंड हैंड बाइक खरीदने की बात हुई. पीड़ित के मुताबिक साहिब सिंह ने खुद को आर्मी का जवान बताया और भरोसा दिलाने के लिए आर्मी कैंटीन का कार्ड और आधार कार्ड व्हाट्सएप कर दिया. लालू प्रसाद की साहिब सिंह से 13 हजार रुपए में बाइक की डील हुई और साहिब सिंह ने 13 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा. लालू ने रुपए ट्रांसफर कर दिये.
ये भी पढ़ें- बाहरी दिल्ली में 40 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित को साइबर सेल में जाने को कहा
साहिब सिंह ठगी करने के बावजूद खुले में है जबकि लालू प्रसाद न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जबकि पुलिस शिकायत लिखने के बजाय साइबर सेल जाने को कह रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो व्यक्ति को ऑनलाइन के बारे में जागरूक ही नहीं है वह साइबर सेल में कैसे ऑनलाइन शिकायत करेगा. ऐसे में पीड़ित शख्स अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है.