ETV Bharat / state

वजीराबाद में सालों से पड़ा है कूड़ा, प्रशासन नहीं ले रहा सुध ! - पार्षद अमरलता सांगवान

तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके में लोग गंदगी से परेशान हैं. आरोप है कि स्थानीय निगम पार्षद अमरलता सांगवान से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही.

Wazirabad Timarpur
वजीराबाद तिमारपुर
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी नगर निगम की तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसकी वजह से लोगों का यहां पर रहना मुश्किल हो गया है. इलाके की जनता ने कई बार स्थानीय निगम पार्षद अमरलता सांगवान से भी शिकायत की, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ.

वजीराबाद में सालों से पड़ा है कूड़ा

ये नजारा है तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड के वजीराबाद इलाके की गली नम्बर 1 का. यहां के लोगों की शिकायत है कि गली में खाली पड़े प्लॉट में करीब दो सालों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है. कूड़े से गंदी बदबू आती है और टूटी हुई गलियों में नाली का पानी भर जाता है, जिसमें गिरने से लोग घायल भी हुए हैं.

'कोई नहीं ले रहा सुध'

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बारे में कई बार निगम पार्षद अमरलता सांगवान से शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. लोग इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं, जिससे कई बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

परेशान हैं स्थानीय लोग

एक तरफ कोरोना के कहर के बीच दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं वजीराबाद के लोगों का आरोप है कि नगर निगम इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव तो करवा रही है, लेकिन खाली पड़े प्लॉट से कूड़ा नहीं उठा रही है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिस भी खाली प्लॉट में कूड़े या गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, उन प्लॉट मालिकों के चालान काटे जाएं.

नई दिल्ली: उत्तरी नगर निगम की तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसकी वजह से लोगों का यहां पर रहना मुश्किल हो गया है. इलाके की जनता ने कई बार स्थानीय निगम पार्षद अमरलता सांगवान से भी शिकायत की, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ.

वजीराबाद में सालों से पड़ा है कूड़ा

ये नजारा है तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड के वजीराबाद इलाके की गली नम्बर 1 का. यहां के लोगों की शिकायत है कि गली में खाली पड़े प्लॉट में करीब दो सालों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है. कूड़े से गंदी बदबू आती है और टूटी हुई गलियों में नाली का पानी भर जाता है, जिसमें गिरने से लोग घायल भी हुए हैं.

'कोई नहीं ले रहा सुध'

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बारे में कई बार निगम पार्षद अमरलता सांगवान से शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. लोग इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं, जिससे कई बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

परेशान हैं स्थानीय लोग

एक तरफ कोरोना के कहर के बीच दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं वजीराबाद के लोगों का आरोप है कि नगर निगम इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव तो करवा रही है, लेकिन खाली पड़े प्लॉट से कूड़ा नहीं उठा रही है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिस भी खाली प्लॉट में कूड़े या गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, उन प्लॉट मालिकों के चालान काटे जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.