ETV Bharat / state

शाहबाद डेयरी हत्याकांड: वर्ल्ड पीस हारमनी के चेयरमैन मो. शकील सैफी ने की आरोपी साहिल की फांसी की मांग - शाहबाद डेयरी हत्याकांड

वर्ल्ड पीस हारमनी के चेयरमैन मो. शकील सैफी ने कहा है कि शाहबाद डेयरी हत्याकांड मामले में आरोपी साहिल को फांसी दे देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मृतक लड़की के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है.

Shakeel Saifi demanded hanging of accused Sahil
Shakeel Saifi demanded hanging of accused Sahil
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:01 PM IST

मो. शकील सैफी

नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा इलाके में नाबालिग की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला सामने आने के बाद इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. इस बीच एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड पीस हारमनी के चेयरमैन मो. शकील सैफी ने आरोपी साहिल की फांसी की मांग करते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज इस घटना की निंदा करता है. साथ ही उन्होंने साक्षी के परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके अलावा शकील सैफी ने कहा कि वह कानूनी रूप से भी लड़की के परिवार की मदद के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि मैं न्यायालय व सरकार से मांग करना चाहता हूं कि मामले में आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखता हो, उसे फांसी से कम की सजा न दी जाए. ऐसे अपराधियों को तो बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल को बच्ची के परिवार को दस लाख नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में निकाला गया कैंडल मार्च

गौरतलब है कि बीते रविवार को शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग की साहिल नामक युवक चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इससे लोगों का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: दो सालों से जैन कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा था साहिल, मकान मालिक का बयान

मो. शकील सैफी

नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा इलाके में नाबालिग की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला सामने आने के बाद इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. इस बीच एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड पीस हारमनी के चेयरमैन मो. शकील सैफी ने आरोपी साहिल की फांसी की मांग करते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज इस घटना की निंदा करता है. साथ ही उन्होंने साक्षी के परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके अलावा शकील सैफी ने कहा कि वह कानूनी रूप से भी लड़की के परिवार की मदद के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि मैं न्यायालय व सरकार से मांग करना चाहता हूं कि मामले में आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखता हो, उसे फांसी से कम की सजा न दी जाए. ऐसे अपराधियों को तो बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल को बच्ची के परिवार को दस लाख नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में निकाला गया कैंडल मार्च

गौरतलब है कि बीते रविवार को शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग की साहिल नामक युवक चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इससे लोगों का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: दो सालों से जैन कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा था साहिल, मकान मालिक का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.