ETV Bharat / state

एपीएमसी कार्यालय की छत से गिरकर महिला कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के एपीएमसी कार्यालय की छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला को छत से धक्का दिया गया है, जिस कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:03 PM IST

दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी की APMC कार्यालय की छत से गिरी महिला की संधिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक महिला APMC कार्यालय में काम करती थी. मृतक महिला का नाम बिमला (50) है, जो मंगोलपुरी में रहती थी. परिजनों का आरोप है कि महिला को छत से धक्का दिया गया है, जिस कारण उसकी मौत हुई है. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. परिवार वालों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मृतक महिला के देवर राकेश ने बताया कि उनकी भाभी बिमला अपने पति की मौत के बाद APMC कार्यालय में उनकी जगह नौकरी कर रही थी. वह हर रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे नौकरी पर आई थी. थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे के पास फोन आया कि उनकी मां की छत से गिरकर मौत हो गई है. परिजन एपीएमसी कार्यालय में पहुंचे तो उनकी मां अस्पताल में थी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं हत्या है. एपीएमसी के किसी कर्मचारी का इसमें हाथ हो सकता है.

पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, एपीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की उन्हें जानकारी मिली है. एपीएमसी अपने कर्मचारी के साथ है और हर मौके पर परिवार की मदद की जाएगी. अब यह हादसा है या हत्या ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा. पुलिस एपीएमसी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मामले की तफ्तीश कर रही है. ताकि पुलिस को भी घटना से संबंधित पुख्ता सबूत मिल सके ओर दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी की APMC कार्यालय की छत से गिरी महिला की संधिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक महिला APMC कार्यालय में काम करती थी. मृतक महिला का नाम बिमला (50) है, जो मंगोलपुरी में रहती थी. परिजनों का आरोप है कि महिला को छत से धक्का दिया गया है, जिस कारण उसकी मौत हुई है. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. परिवार वालों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मृतक महिला के देवर राकेश ने बताया कि उनकी भाभी बिमला अपने पति की मौत के बाद APMC कार्यालय में उनकी जगह नौकरी कर रही थी. वह हर रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे नौकरी पर आई थी. थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे के पास फोन आया कि उनकी मां की छत से गिरकर मौत हो गई है. परिजन एपीएमसी कार्यालय में पहुंचे तो उनकी मां अस्पताल में थी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं हत्या है. एपीएमसी के किसी कर्मचारी का इसमें हाथ हो सकता है.

पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, एपीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की उन्हें जानकारी मिली है. एपीएमसी अपने कर्मचारी के साथ है और हर मौके पर परिवार की मदद की जाएगी. अब यह हादसा है या हत्या ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा. पुलिस एपीएमसी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मामले की तफ्तीश कर रही है. ताकि पुलिस को भी घटना से संबंधित पुख्ता सबूत मिल सके ओर दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.