नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी की APMC कार्यालय की छत से गिरी महिला की संधिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक महिला APMC कार्यालय में काम करती थी. मृतक महिला का नाम बिमला (50) है, जो मंगोलपुरी में रहती थी. परिजनों का आरोप है कि महिला को छत से धक्का दिया गया है, जिस कारण उसकी मौत हुई है. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. परिवार वालों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मृतक महिला के देवर राकेश ने बताया कि उनकी भाभी बिमला अपने पति की मौत के बाद APMC कार्यालय में उनकी जगह नौकरी कर रही थी. वह हर रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे नौकरी पर आई थी. थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे के पास फोन आया कि उनकी मां की छत से गिरकर मौत हो गई है. परिजन एपीएमसी कार्यालय में पहुंचे तो उनकी मां अस्पताल में थी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं हत्या है. एपीएमसी के किसी कर्मचारी का इसमें हाथ हो सकता है.
पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, एपीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की उन्हें जानकारी मिली है. एपीएमसी अपने कर्मचारी के साथ है और हर मौके पर परिवार की मदद की जाएगी. अब यह हादसा है या हत्या ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा. पुलिस एपीएमसी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मामले की तफ्तीश कर रही है. ताकि पुलिस को भी घटना से संबंधित पुख्ता सबूत मिल सके ओर दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका