नई दिल्ली: उत्तरी जिले में बीते एक सप्ताह में हुई बड़ी घटना में संतनगर इलाके की वह घटना शामिल है, जिसमें जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसे चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. इलाज के दौरान दो दिन बाद अस्पताल में महिला की मौत हो गयी. मामले को सुलझाते हुए बुराड़ी थाना पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके के आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार की शाम यमुना पार इलाके से वजीराबाद स्थित यमुना में गणपति प्रतिमा विसर्जन के आए कुछ युवकों में चार लड़के डूब गए, जिनमें एक की डेड बॉडी को तीन दिन बाद निकाल लिया है और अन्य तीन की तलाश जारी है. वहीं बात करें तो बीते 1 सप्ताह के दौरान जिला पुलिस ने छुट-पुट स्नैचिंग, चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं में करीब 1 दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बैंक मैनेजर पद का दुरुपयोग कर करते थे लाखों की ठगी, STF ने दबोचा
जिनके पास से चोरी की स्कूटी और बाइक, छीने हुए मोबाइल फोन व लोगों से लूटे गए पर्स व पैसे पुलिस ने बरामद किए हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने भी कई मामलों के खुलने का भी दावा किया है. जिला पुलिस इलाके में हो रही आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए भरसक कोशिश कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी बड़े ही बेखौफ अंदाज में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.