ETV Bharat / state

वजीराबाद में युवक की हत्या मामले में कई खुलासे

वजीराबाद थाना इलाके में 5 अप्रैल को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रविंद्र उर्फ रवि के रूप में हुई है.

wazirabad murder case solved
वजीराबाद हत्या खुलासा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:32 PM IST

नई दिल्लीः वजीराबाद थाना इलाके में 5 अप्रैल को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रविंदर उर्फ रवि के रूप में हुई है. वह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके ऊपर अलीपुर थाना में पहले से एक मामला चल रहा है.

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया की 5 अप्रैल को तड़के एक व्यक्ति की डेड बॉडी जंगल में मिली थी, जिसकी पहचान सोनू उर्फ बाबे के रूप में हुई थी. वह कमालपुर, बुराड़ी का रहने वाला था. उसके शरीर पर टैटू भी बना हुआ था. उन्होंने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा में 5 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की, तो पता चला कि वह स्कूटी लेकर गया था. फिर पुलिस टीम ने उस स्कूटी का पता लगाना शुरू किया और स्कूटी के बारे में जानकारी मिल गई. इंस्पेक्टर हरकेश गाबा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रोहित, सतेंदर, राजपाल आदि की टीम ने स्कूटी की सीसीटीवी फुटेज निकालनी शुरू की.

कई किलोमीटर तक करीब 150 सीसीटीवी फुटेज चेक किया. जिसमें पुलिस को स्कूटी के साथ एक शख्स दिखाई पड़ा. फिर उस शख्स के बारे में पुलिस टीम ने जब छानबीन शुरू की, तो उसकी पहचान रविंद्र उर्फ रवि के रूप में हुई. पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ा, तो उसने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी.

टैटू से पहचान, CCTV से सुराग

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 4 अप्रैल की रात, जब अपने घर पर था उसी दौरान सोनू उसके पास शराब मांगने आया था. रविंद्र ने बोला इंतजाम करके लाता हूं. जब कुछ देर बाद रविंद्र अपने घर पहुंचा, तो देखा कि सोनू उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर रहा है.

इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, लेकिन मौका देकर सोनू वहां से निकल गया. रविंद्र के मन में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था. उसने फिर सोनू का पता लगाकर उसकी पत्थर से वार कर हत्या कर दी और उसकी स्कूटी लेकर वहां से निकल गया.

नई दिल्लीः वजीराबाद थाना इलाके में 5 अप्रैल को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रविंदर उर्फ रवि के रूप में हुई है. वह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके ऊपर अलीपुर थाना में पहले से एक मामला चल रहा है.

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया की 5 अप्रैल को तड़के एक व्यक्ति की डेड बॉडी जंगल में मिली थी, जिसकी पहचान सोनू उर्फ बाबे के रूप में हुई थी. वह कमालपुर, बुराड़ी का रहने वाला था. उसके शरीर पर टैटू भी बना हुआ था. उन्होंने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा में 5 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की, तो पता चला कि वह स्कूटी लेकर गया था. फिर पुलिस टीम ने उस स्कूटी का पता लगाना शुरू किया और स्कूटी के बारे में जानकारी मिल गई. इंस्पेक्टर हरकेश गाबा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रोहित, सतेंदर, राजपाल आदि की टीम ने स्कूटी की सीसीटीवी फुटेज निकालनी शुरू की.

कई किलोमीटर तक करीब 150 सीसीटीवी फुटेज चेक किया. जिसमें पुलिस को स्कूटी के साथ एक शख्स दिखाई पड़ा. फिर उस शख्स के बारे में पुलिस टीम ने जब छानबीन शुरू की, तो उसकी पहचान रविंद्र उर्फ रवि के रूप में हुई. पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ा, तो उसने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी.

टैटू से पहचान, CCTV से सुराग

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 4 अप्रैल की रात, जब अपने घर पर था उसी दौरान सोनू उसके पास शराब मांगने आया था. रविंद्र ने बोला इंतजाम करके लाता हूं. जब कुछ देर बाद रविंद्र अपने घर पहुंचा, तो देखा कि सोनू उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर रहा है.

इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, लेकिन मौका देकर सोनू वहां से निकल गया. रविंद्र के मन में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था. उसने फिर सोनू का पता लगाकर उसकी पत्थर से वार कर हत्या कर दी और उसकी स्कूटी लेकर वहां से निकल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.