नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने सिविक एजेंसियों की तैयारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. साथ ही लंदन पेरिस से विकास की तुलना करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे की हवा निकल गई है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव का नजारा देखने को मिल रहा है.
आलम यह हो गया है कि दिल्ली की मुख्य सड़कों पर आज भी पानी पानी दिख रहा है. ये तस्वीर है दिल्ली के Bawana Assembly क्षेत्र के अंतर्गत Rohini सेक्टर 21-22 के मुख्य सड़क की. जहां आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से सड़क पर पानी भरा हुआ है.
ये तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal के उन दावों को खोखला साबित कर रहे हैं, जिसमें वह दिल्ली को विकास के मामले में लंदन और पेरिस से तुलना करते हैं. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लगता है दिल्ली के इन इलाकों का विकास जीरो है.
ये भी पढ़ें-एमबी रोड में बारिश निकलने के बाद भी रहता है जलभराव, आंख मूदकर बैठा शासन-प्रशासन
आपको बता दें कि इस सड़क पर जलभराव के कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को यहां से गुजरते समय बड़ी दुर्घटना का डर सताता रहता है. कई बार तो वाहन चालक दुर्घटना के शिकार तक हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-जलभराव: दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल, आरोप-प्रत्यारोप में लगे नेता
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को हुई बरसात अभी Monsoon की पहली बरसात थी, और पहली बरसात ने ही आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आगे भी इसी तरह दिल्ली में बरसात हुई तो उसके बाद दिल्ली की तस्वीर क्या होगी. लिहाजा देखना लाजिमी होगा कि मानसून के मद्देनजर कब तक प्रशासन इसकी सुध लेता है ताकि इस तरह की तस्वीर आगे देखने को ना मिले.
ये भी पढ़ें-बारिश का कहरः आखिरकार दिल्ली सरकार का प्लान आया सामने, चिह्नित हुए 147 स्पॉट