नई दिल्लीः अगर नगर उगना चौक इलाके में स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार की घर-घर फ्री पानी देने की योजना पर सवाल उठाये हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि जिन गरीबों को सरकार 1 महीने में 20 हजार लीटर पानी देने का वादा कर रही है, उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
स्थानीय लोगों ने जल बोर्ड, स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से पाइप लाइन बिछाई गई है, तब से पानी नहीं आया. एक स्थानीय महिला ने कहा कि इस बाबत जलबोर्ड, किराड़ी के विधायक और अन्य लोगों से कई बार शिकायत किया, लेकिन पानी की समस्या को हल नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंः-पानी की किल्लत से परेशान संगम विहार निवासी, विधायक से लगाई गुहार
लोगों का कहना है कि गंदे पानी को पीकर बच्चे-बूढ़े बीमार हो रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि जल बोर्ड द्वारा सप्लाई का पानी नहीं छोड़ा जाता, जिसके टैंकर से पानी लाना पड़ता है. यही पानी 15 से 20 दिनों तक पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लोगों दिल्ली सरकार पर्याप्त पानी देने की मांग की है.