नई दिल्ली: आप देख सकते हैं दिन के समय मांगेराम मार्केट के पास पानी का टैंकर पहुंचा है. यहां पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. इस वजह से जहां एक और पानी भरने में धक्का-मुक्की होती है तो वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन देखा जा रहा है.
स्थानीय लोगों की यह शिकायत है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्ताह में केवल एक बार ही पानी का छोटा टैंकर भेजा जाता है. इसमें कम पानी होने की वजह से सभी परिवारों को पानी नहीं मिल पाता.
ये भी पढ़ें:-सुरक्षा से ज्यादा चालान के डर से लोग अपने वाहनों में लगवा रहे नए एचएसआरपी नंबर प्लेट
स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में लगभग 60 घर हैं. ऐसे में आधे परिवार ही टैंकर से पानी भर पाते हैं और आधे लाइन में खड़े-खड़े ही घर वापस लौट जाते हैं. इनका कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड को हफ्ते में कम से कम 2 बार पानी का टैंकर भेजना चाहिए. इससे गली के सभी परिवार जरूरत के अनुसार, पानी भर सकें और धक्का-मुक्की न करनी पड़े.