नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में जलभराव की समस्या काफी पुरानी है. बीते कई सालों से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. सांसद हंसराज हंस के दौरे के बाद निगम पार्षद उर्मिला चौधरी और सोना रंजीत चौधरी ने पानी निकालने का प्रयास किया. अब यह पानी सेक्टर 22 के छोटे ड्रेनेज में आकर जमा होता है.
जलभराव से कई जगह टूटी सड़क
सेक्टर 22 में पानी जमा होने के बाद ड्रेनेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा होता है. मछली पालने वाले लोग भी इसी वजह से ट्रकों में मछली का गंदा पानी डाल जाते हैं. सड़क पर पानी भरने के कारण कई जगह टूट चुकी हैं. डीडीए के जूनियर इंजीनियर मोहन सिंह के मुताबिक, किराड़ी विधानसभा का बड़ा नाला है, उसी नाले का कनेक्शन सेक्टर 22 रोहिणी के छोटे से ड्रेनेज में कर दिया गया है, जिसकी वजह से उस नाले का बहुत सारा पानी इसी ड्रेनेज में आता है. यहां जेसीबी लगाकर रोजाना मलबा हटाया जाता है. कॉलोनी का पानी आने से सड़क टूट रही है.
मलबे के साथ कचरा भी डालते हैं लोग
डीडीए के एई एपी गौड़ के मुताबिक, कुछ लोग इस सड़क पर कूड़ा डाल जाते हैं, रात होते ही कॉलोनी के लोग मलवे के साथ-साथ कचरा भी डाल जाते हैं. टैंकर वाले गटर का गंदा पानी भी इसी छोटे से ड्रेनेज में डाल जाते हैं. सबसे बड़ी परेशानी कॉलोनी का नाला है उसका पानी भी इसी छोटे से ड्रेनेज में आकर जमा हो रहा है. इसी कारण सड़क पर जलभराव बन जाता है. इसकी साफ-सफाई हमें हर तीसरे दिन करानी पड़ती है.