नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. इलाके में सुबह से शाम तक लोगों का यहां से गुजरना दूभर हो जाता है. जो कि स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रेम नगर वार्ड 44 में आने वाले चंदन पार्क की कॉलोनी में मुख्य रोड पर डेढ़ साल से जलभराव की स्थिति हुई है. इस रोड से लगभग 25 कॉलोनी के लोगों का आना जाना है. ये रोड मुबारकपुर को जोड़ती है, सभी लोग इस रोड को लेकर चिंतित हैं. लोगों का कहना है कि वे समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मकान बेचकर जाना चाहते हैं लोग
स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार तो यहां जलभराव के कारण दुर्घटना की स्थिति भी बन जाती है. नालियों का गंदा व बदबूदार पानी बहकर रोड पर आ जाता है. जिसका खामियाजा यहां के लोगों और राहगीरों को भुगतना पड़ता है. मिशन सिंह का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय निवासी मिशन सिंह ने बताया कि वे अपना मकान बेचकर जाना चाहते हैं, लेकिन मकान का दाम भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उन्हें मजबूरन क्षेत्र में रहना पड़ रहा है.
मकानों में आ चुकी हैं दरारें
स्थानीय निवासी कमला शंकर विश्वकर्मा बताते हैं इस रोड पर डेढ़ साल से जलभराव बना हुआ है, थोड़ा बहुत मलवा जो डाला गया था, उसको भी कुछ लोगों के जरिए रोड से मलबा उठा लिया गया, जिसके कारण जलभराव और ज्यादा बन गया है. जिसके चलते कुछ लोगों के मकान में दरार पड़ चुकी है तो कुछ लोगों का मकान धंस गया है. साथ रोड पर भरे गंदे पानी की वजह ग्राहक नहीं आते, जिससे उनकी दुकानदारी भी खत्म हो चुकी है.
विधायक से लगाई गुहार
वे कई बार स्थानीय विधायक ऋतुराज के पास गए. जिस पर विधायक ने बार-बार एक ही बात कही सीवर का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है. सीवर की लाइन डलने के बाद जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी की मुख्य रोड जलभराव के कारण बंद हो चुकी है, निकलने का रास्ता नहीं है. इसके अलावा गंदगी की वजह से वे कई बार बीमार पड़ चुके हैं. उन्होंने विधायक ऋतुराज से इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने की गुहार लगाई है. ताकि उन्हें इस नारकीय जीवन से छुटकारा मिल सके.