नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून खत्म होने के बाद भी कॉलोनियों में जमा पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री बीमारियों से बचने के 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट का जागरूकता अभियान चला रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. केजरीवाल सरकार के पांच साल खत्म होने वाले हैं लेकिन दिल्ली की कई कॉलोनियों में अभी तक विकास कार्य नहीं दिख रहा है.
गंदगी से फैल सकती हैं बीमारियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली में मानसून खत्म हुए करीब एक महीने हो चुके हैं, लेकिन कॉलोनी के खाली प्लॉटों में गंदा पानी अभी तक भरा हुआ है. गंदे पानी की वजह से इलाके के लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा है. इतने गंभीर मुद्दे पर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ध्यान नहीं दे रही, ना ही कोई सख्त कदम उठा रही है.