ETV Bharat / state

किराड़ी: मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझते लोग, नहीं होती कोई कार्रवाई - न्यू यादव कॉलोनी के लोग परेशान

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां की नालियों में पानी भरा हुआ है. साथ ही बच्चों को पढ़ने के लिए तीन से चार किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है.

basic problems of kirari people
किराड़ी के लोगों की समस्याएं
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में नालियों के पानी निकलने की जगह नहीं है. जिसकी वजह से खाली प्लाट में पानी जमा होने लगा है. पानी की निकासी नहीं होने पर घरों में सीलन होने लगी है. इसके अलावा यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ है.

किराड़ी के लोगों की समस्याएं

शिकायत के बावजूद नहीं होती कोई कार्रवाई

किराड़ी के न्यू यादव में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से घरों में सीलन होने लगी है. इसके अलावा यहां न कोई प्राइमरी स्कूल है और न ही साफ-सफाई होती है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इनका कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन उसके बाद कोई काम नहीं होता है. एमसीडी के सफाई कर्मी भी इलाके में नहीं आते हैं.

क्षेत्र में नहीं है कोई प्राइमरी स्कूल

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में एक भी प्राइमरी स्कूल नहीं है. यहां से 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्कूल है. बच्चों को आने-जाने में बहुत समस्या होती है. किराड़ी में जलभराव और गंदगी की वजह से बच्चे आते-जाते बीमार हो जाते हैं.

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में नालियों के पानी निकलने की जगह नहीं है. जिसकी वजह से खाली प्लाट में पानी जमा होने लगा है. पानी की निकासी नहीं होने पर घरों में सीलन होने लगी है. इसके अलावा यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ है.

किराड़ी के लोगों की समस्याएं

शिकायत के बावजूद नहीं होती कोई कार्रवाई

किराड़ी के न्यू यादव में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से घरों में सीलन होने लगी है. इसके अलावा यहां न कोई प्राइमरी स्कूल है और न ही साफ-सफाई होती है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इनका कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन उसके बाद कोई काम नहीं होता है. एमसीडी के सफाई कर्मी भी इलाके में नहीं आते हैं.

क्षेत्र में नहीं है कोई प्राइमरी स्कूल

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में एक भी प्राइमरी स्कूल नहीं है. यहां से 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्कूल है. बच्चों को आने-जाने में बहुत समस्या होती है. किराड़ी में जलभराव और गंदगी की वजह से बच्चे आते-जाते बीमार हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.