नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने एक वांटेड हत्यारे को गिरफ्तार किया है. इसके पास चोरी की मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया गया. डीसीपी डॉ.अ.कोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम संदीप है और यह हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है.
पुलिस ने नाकाम की भागने की कोशिश
नांगलोई एसएचओ विशुद्धानंद की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल नौशाद अली, कॉन्स्टेबल सुखराम, संदीप और सत्यवान हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उल्टी दिशा से तेज रफ्तार बाइक पर आ रहे दो लोगों को देखा. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगे. इस पर पुलिस स्टाफ ने पीछा कर बाइक चला रहे युवक को धर दबोचा जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.
बटनदार चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
इसकी तलाशी में बटनदार चाकू बरामद किया गया और बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर देखने पर पता लगा कि यह बाइक दिल्ली के के. एन काटजू थाना इलाके से चोरी की गई है. इसके बाद बदमाश पर नागलोई थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या, लूट और रेप आदि के 7 मामलों में हैं शामिल
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह मर्डर के एक मामले में वांटेड है और इसके खिलाफ हरियाणा के साफिदों थाने में मामला दर्ज है. डीसीपी ने बताया कि इस बदमाश पर हत्या, लूट, रेप और चोरी आदि के 7 मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.