ETV Bharat / state

Snatcher Arrested: दिल्ली में ऑपरेशन पराक्रम के तहत शातिर झपटमार अरेस्ट, सोने की चेन व बाइक बरामद - ऑपरेशन पराक्रम के तहत एक शातिर झपटमार गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो सोने की चेन और दो बाइक बरामद की गई हैं. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Additional DCP Pankaj Kumar
Additional DCP Pankaj Kumar
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी बादल उर्फ पुंजा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो सोने की चेन व दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

रोहिणी के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि रोहिणी में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के मकसद से ऑपरेशन पराक्रम के तहत ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी के मद्देनजर रोहिणी जिला पुलिस कि स्पेशल स्टाफ की टीम विशेष रूप से काम कर रही है. इसी कड़ी में बीते 10 जून को शाम करीब 4 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम को विजय विहार इलाके में एक शातिर झपटमार के आने की एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राम किशोर के नेतृत्व में एसआई जगदीश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल प्रभात की एक विशेष टीम गठित की गई.

टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को दबोचने के लिए घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी से मिलने आया था. उसकी तलाशी लेने पर दो सोने की चेन बरामद हुई. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने चोरी और झपटमारी 4 मामलों को सुलझाने का दावा किया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी 10 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया है. इसके अलावा आरोपी मंगोलपुरी थाने का घोषित बैड कैरेक्टर भी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, एक अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो शातिर वाहन चोर हैं, जिनके कब्जे से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन वाहन चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जारचा रोड से गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम घोड़ा बछेड़ा निवासी सोनू और राहुल उर्फ चेयरमैन हैं.

यह भी पढ़ें-Two Kidnappers Arrested: नोएडा में एफसीआई अधिकारी सहित 2 को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

साथ ही पुलिस ने अवैध पिस्टल से फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी 10 जून को बढ़पुरा शराब लेने गए थे लेकिन शराब न देने पर इनकी ठेका संचालक से कहा सुनी हो गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब के नशे में थे और उन दोनों ने एक एक हवाई फायरिंग की. इसके बाद वे वहां से चले गए. उन्होंने यह भी बताया कि वह लोगों को डराने धमकाने के लिए पिस्टल रखा करते थे.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दुकान से पहले सामान लेने के विवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी बादल उर्फ पुंजा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो सोने की चेन व दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

रोहिणी के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि रोहिणी में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के मकसद से ऑपरेशन पराक्रम के तहत ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी के मद्देनजर रोहिणी जिला पुलिस कि स्पेशल स्टाफ की टीम विशेष रूप से काम कर रही है. इसी कड़ी में बीते 10 जून को शाम करीब 4 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम को विजय विहार इलाके में एक शातिर झपटमार के आने की एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राम किशोर के नेतृत्व में एसआई जगदीश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल प्रभात की एक विशेष टीम गठित की गई.

टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को दबोचने के लिए घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी से मिलने आया था. उसकी तलाशी लेने पर दो सोने की चेन बरामद हुई. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने चोरी और झपटमारी 4 मामलों को सुलझाने का दावा किया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी 10 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया है. इसके अलावा आरोपी मंगोलपुरी थाने का घोषित बैड कैरेक्टर भी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, एक अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो शातिर वाहन चोर हैं, जिनके कब्जे से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन वाहन चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जारचा रोड से गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम घोड़ा बछेड़ा निवासी सोनू और राहुल उर्फ चेयरमैन हैं.

यह भी पढ़ें-Two Kidnappers Arrested: नोएडा में एफसीआई अधिकारी सहित 2 को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

साथ ही पुलिस ने अवैध पिस्टल से फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी 10 जून को बढ़पुरा शराब लेने गए थे लेकिन शराब न देने पर इनकी ठेका संचालक से कहा सुनी हो गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब के नशे में थे और उन दोनों ने एक एक हवाई फायरिंग की. इसके बाद वे वहां से चले गए. उन्होंने यह भी बताया कि वह लोगों को डराने धमकाने के लिए पिस्टल रखा करते थे.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दुकान से पहले सामान लेने के विवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.