नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण तेज कर दिया है. राजधानी दिल्ली में भी जगह-जगह टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में भी एमसीडी के लाला हंसराज अस्पताल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. यहां 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है.
तमाम कोरोना नियमों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यहां पर लोगों को कोरोना का वैक्सीन दी जा रही है. इसके बाद सभी मरीज को आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद ही यहां से मरीजों को छुट्टी दी जा रही है. इस टीकाकरण केंद्र में सप्ताह में चार दिन लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इस संबंध में रोहिणी निगम जोन के उपायुक्त विवेक प्रकाश का कहना है कि अभी शुरुआत में रोजाना करीब 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद इस लक्ष्य को और बढ़ाया जाएगा.
टीका लगवाने की अपील
वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की डोज लेने आए लोगों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला. वैक्सीन की डोज लेने आए बुजुर्गों ने भी लोगों से अपील की कि 60 वर्ष अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 से 60 वर्ष तक के वो व्यक्ति जिन्हें कोई गंभीर बीमारी हो ऐसे लोग टीका जरूर लगवाएं. वहीं टीका लगवाने वाले लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया और लोगों से टीका लगवाने की अपील की.
ये भी पढ़ें:-मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम करवाएगा नालों की सफाई
बहरहाल देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान तेजी से शुरू है, और राजधानी दिल्ली में जगह जगह केंद्र बनाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. और इसी मकसद से रोहिणी सेक्टर 7 के इस एमसीडी अस्पताल में भी अब लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खतरनाक, AQI 400 के पार